शिवपुरी। देश के पीएम नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा शौचालयों के निर्माण पर जोर दे रहे हैं लेकिन, मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बनाए जाने वाले शौचालयों का उपयोग लोग अपने-अपने ढंग से कर रहे हैं. शिवपुरी जिले के करैरा के सिलानगर पोखर आंगनबाड़ी केंद्र पर बनाए गए शौचालय का निर्माण यहां पर रसोई के रूप में किया जा रहा है.
इस शौचालय में बनाए गए किचन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौजूदगी में समूह द्वारा रोज बच्चों का भोजन बनता है और इसी शौचालय में बनाई गई रसोई से बच्चों को मिड-डे मील दिया जाता है. उधर, इस मामले में महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी का अजीब बयान सामने आया है. मंत्री इमरती देवी ने कहा कि शौचालय में खाना बनने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उनका कहना है कि टॉयलेट शीट और कुकिंग गैस के बीच दूरी या फिर दीवार होनी चाहिए.
महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा कि आंगनबाड़ी के शौचालय की जिस सीट पर बर्तनों को रखा जा रहा था, उस सीट का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था. उसे बजरी भरकर बंद किया गया है. हालांकि उन्होंने मामले में जांच की बात भी कही है. इस बीच मामले के तूल पकड़ने के बाद अधिकारी अब बचाव की मुद्रा में आ गये हैं और मामले में लीपापोती की जा रही है.
महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी का कहना है कि हमारे सामने जब आंगनबाड़ी केंद्र के शौचालय में रसोई चलाने का मामला सामने आया तो हमने यहां से इसे हटवा दिया है. शौचालय पूरा बना नहीं था इसलिए इस भवन में समूह के द्वारा खाना बनाया जा रहा था. समूह की संचालिका और आंगनाबाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस भी दिया है. खाना बनाने के लिए दूसरे स्थान की व्यवस्था भी की है.