मुंबई/हैदराबाद। मुंबई शहर पिछले पांच-सात दिनों से लगातार हो हो रही भारी बारिश से त्रस्त है. इससे मुंबई के कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. हर साल की तरह सायन, हिंदमाता, कुर्ला, किंग सर्कल में बाढ़ आ जाती है. सफाई के अभाव को लेकर विरोधियों ने शिवसेना की कड़ी आलोचना की. विपक्ष की आलोचना से चांदीवली से शिवसेना विधायक दिलीप लांडे काफी आक्रामक नजर आए. उन्होंने सफाई ठेकेदार पर अपना गुस्सा निकाल दिया. विधायक दिलीप लांडे ने नाले की सफाई नहीं कराए जाने पर ठेकेदार को नाले में डाल दिया.
MP में शादियों के लिए नई गाइडलाइन, दोनों पक्षों से 20-20 लोग हो सकेंगे शामिल
- विधायक ने कचरे से नहलाया
शिवसेना विधायक लांडे ठेकेदार को नाले में डालकर संतुष्ट नहीं हुए, उन्होंने ठेकेदार को कचरे से नहला भी दिया. सफाई ना होने पर विधायक का ऐसा रेवैया कितना ठीक है ये तो सत्ताधारी पार्टी के नेता ही बता सकते है.