ETV Bharat / state

शिवसेना विधायक ने ठेकेदार को नाली के पानी में बैठाया, कचरे के कराया स्नान - Shiv Sena MLA throws contractor in drain

शिवसेना विधायक ने सफाई ना होने से नाराज होकर सफाई करने वाले ठेकेदार को नाले में बैठा दिया. विधायक का मन इससे भी नहीं भरा उन्होंने ठेकेदार को नाले में बैठाकर कचरे से नहला भी दिया.

Shiv Sena MLA throws contractor in drain
शिवसेना विधायक ने ठेकेदार को नाले में फेंका
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 9:18 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 9:32 PM IST

मुंबई/हैदराबाद। मुंबई शहर पिछले पांच-सात दिनों से लगातार हो हो रही भारी बारिश से त्रस्त है. इससे मुंबई के कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. हर साल की तरह सायन, हिंदमाता, कुर्ला, किंग सर्कल में बाढ़ आ जाती है. सफाई के अभाव को लेकर विरोधियों ने शिवसेना की कड़ी आलोचना की. विपक्ष की आलोचना से चांदीवली से शिवसेना विधायक दिलीप लांडे काफी आक्रामक नजर आए. उन्होंने सफाई ठेकेदार पर अपना गुस्सा निकाल दिया. विधायक दिलीप लांडे ने नाले की सफाई नहीं कराए जाने पर ठेकेदार को नाले में डाल दिया.

MP में शादियों के लिए नई गाइडलाइन, दोनों पक्षों से 20-20 लोग हो सकेंगे शामिल

  • विधायक ने कचरे से नहलाया

शिवसेना विधायक लांडे ठेकेदार को नाले में डालकर संतुष्ट नहीं हुए, उन्होंने ठेकेदार को कचरे से नहला भी दिया. सफाई ना होने पर विधायक का ऐसा रेवैया कितना ठीक है ये तो सत्ताधारी पार्टी के नेता ही बता सकते है.

मुंबई/हैदराबाद। मुंबई शहर पिछले पांच-सात दिनों से लगातार हो हो रही भारी बारिश से त्रस्त है. इससे मुंबई के कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. हर साल की तरह सायन, हिंदमाता, कुर्ला, किंग सर्कल में बाढ़ आ जाती है. सफाई के अभाव को लेकर विरोधियों ने शिवसेना की कड़ी आलोचना की. विपक्ष की आलोचना से चांदीवली से शिवसेना विधायक दिलीप लांडे काफी आक्रामक नजर आए. उन्होंने सफाई ठेकेदार पर अपना गुस्सा निकाल दिया. विधायक दिलीप लांडे ने नाले की सफाई नहीं कराए जाने पर ठेकेदार को नाले में डाल दिया.

MP में शादियों के लिए नई गाइडलाइन, दोनों पक्षों से 20-20 लोग हो सकेंगे शामिल

  • विधायक ने कचरे से नहलाया

शिवसेना विधायक लांडे ठेकेदार को नाले में डालकर संतुष्ट नहीं हुए, उन्होंने ठेकेदार को कचरे से नहला भी दिया. सफाई ना होने पर विधायक का ऐसा रेवैया कितना ठीक है ये तो सत्ताधारी पार्टी के नेता ही बता सकते है.

Last Updated : Jun 13, 2021, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.