भोपाल। आतंकियों के साथ गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह का विरोध अब देशभर में बढ़ता जा रहा है, क्योंकि उनके संबंध आतंकवादियों से निकलकर सामने आ रहे हैं. देर शाम शिवसेना ने भी शहर के रोशनपुरा चौराहे पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए जम्मू-कश्मीर के डीएसपी रहे दविंदर सिंह का पुतला जलाकर केंद्र सरकार से मांग की है कि ऐसे पुलिस अधिकारी पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए.
शिवसेना के जिला अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने कहा है कि जिस तरह से आतंकवादियों की एंट्री दिल्ली और अन्य राज्यों में करने की कोशिश की जा रही थी, यह बहुत ही संदिग्ध था. इसे पूरी गंभीरता के साथ लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के डीएसपी दविंदर सिंह जैसे गद्दारों ने हमारे देश के पुलिसकर्मियों के सम्मान को गिराने का काम किया है.
उनका कहना है कि हम इस विरोध-प्रदर्शन के माध्यम से ही केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि डीएसपी दविंदर सिंह के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया जाए. गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी दविंदर सिंह को दो आतंकवादियों को अपनी कार में कश्मीर घाटी ले जाने के आरोप में उनके साथ गिरफ्तार किया गया.