भोपाल। 24 जनवरी को शनि देवता मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं. ज्योतिष आचार्यों के अनुसार यह शनि मकर कुंभ योग है, जो करीब 29 साल 10 महीने बाद शनि के मकर राशि में वापस लौटने पर बन रहा है. ज्योतिषाचार्य पंडित आशीष शर्मा के अनुसार शनि न्याय के देवता हैं. अच्छे कर्म करने वालों को शनि प्रसन्न होकर अच्छा फल देते हैं और गलत कर्म करने वालों को कर्म के अनुसार उसका फल मिलता है. दरअसल शनि देव 24 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं.
शनि के मकर राशि में प्रवेश करने पर शनि मकर कुंभ योग बन रहा है. शनि के मकर राशि में प्रवेश करते ही वृश्चिक राशि पर साढ़ेसाती समाप्त हो जाएगी, तो वहीं कुंभ राशि पर प्रारंभ हो जाएगी. पंडित आशीष शर्मा के अनुसार शनि के एक राशि से दूसरी राशि में जाने पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है.
इसका कुछ राशियों पर सकारात्मक प्रभाव होता है, तो वहीं कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव होता है. राशि परिवर्तन होते से ही कुछ राशियों पर साढ़ेसाती प्रारंभ हो जाती है, तो वहीं कुछ राशियों पर साढ़ेसाती समाप्त हो जाती है.