भोपाल। कोविड-19 वैश्विक महामारी के बावजूद भी मध्य प्रदेश पूरे देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां लॉकडाउन के बावजूद भी पिछले 7 महीनों में 6 बार जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है. महज जून से दिसंबर महीने के बीच ही राज्य सरकार ने 16 हजार 899 करोड़ रुपए का टैक्स कलेक्शन किया है. माना जा रहा है कि अगले 3 माह में मध्य प्रदेश सरकार अपने लक्ष्य तक पहुंच सकती है.
कोरोना महामारी ने जहां एक तरफ पूरे देश और दुनिया की आर्थिक स्थिति को लेकर कमर तोड़ दी है. तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश, देश में इकलौता ऐसा राज्य है. जहां पिछले 7 महीनों में 16 हजार 899 करोड रुपए का टैक्स कलेक्शन हुआ है. जून माह से लेकर दिसंबर माह के बीच मध्यप्रदेश में टैक्स कलेक्शन में लगातार बढ़त देखी गई है.
7.11 फीसदी की हुई है बढ़ोत्तरी
टैक्स कलेक्शन में यह बढ़ोत्तरी 7.11 प्रतिशत की है. जबकि साल 2019 में जून से दिसंबर के दौरान कुल टैक्स कलेक्शन 15 हजार 776 करोड़ रुपये था. जो इस साल इसी अवधि में बढ़ा कर 16 हजार 899 करोड़ रुपए रहा. कोविड-19 वैश्विक महामारी जैसे संकट के बीच इस बढ़ोतरी को खासा अहम माना जा रहा है. यह भी माना जा रहा है कि अगले 3 माह में राज्य सरकार अपने लक्ष्य के आसपास पहुंच सकती है.