भोपाल। राजधानी भोपाल के गांधीनगर थाने में पदस्थ सीनियर सब इंस्पेक्टर मोहन पटेल सरकार का बुधवार को कोरोना से निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वे कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान ही संक्रमित हुए थे.
कई थानों में दे चुके थे सेवाएं
बता दें कि सब इंस्पेक्टर मोहन पटेल कई थानों में अपनी सेवाएं दे चुके थे. इन दिनों वे गांधी नगर थाने में पदस्थ थे. कोरोना से संक्रमित होते ही उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
कोरोना से निधन पर इन कर्मचारियों के परिजनों को मिलेंगे 25 लाख रुपए
नम आंखों से भदभदा में दी गई विदाई
दिवंगत सब इंस्पेक्टर मोहन पटेल का पार्थिव शरीर बुधवार को भदभदा विश्राम घाट ले जाया गया. इस दौरान वहां उपस्थित सभी के आंखे नम थी. राजकीय सम्मान के साथ 30 राउंड फायर कर उन्हें सलामी दी गई. उसके बाद नम आंखों से लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. बता दें कि अभी इनकी उम्र 61 वर्ष थी और कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान वे संक्रमित हुए थे.
राजधानी में हो चुकी है 13 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत
कोरोना ने केवल संक्रमितों की संख्या ही नहीं बढ़ाया है बल्कि इससे मरने वालों के ग्राफ भी काफी उछाल दिया है. छोला के थाना प्रभारी अनिल प्रसाद मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक भोपाल में लगभग 13 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो चुकी है.