भोपाल। मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे चरण में सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खुलते नजर आ रही है. अभियान के पहले चरण में 21 जून को जहां मध्य प्रदेश ने 15 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाकर पूरे देश में रिकॉर्ड कायम किया. वहीं 1 जूलाई को सरकारी व्यवस्थाओं के कारण लोगों को वैक्सीन लगवाने में परेशानी हो रही है. राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन ने 50 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन दोपहर तक भोपाल में वैक्सीन की कमी होने लग गई. वहीं होशंगाबाद के इटारसी में वैक्सीन लगाने के उत्साह में लोगों ने कोरोना गाइडलाइन को ताक पर रखकर सभी नियम तोड़ दिए.
- भोपाल में खत्म हुआ वैक्सीन का स्टॉक
भोपाल में टीकाकरण महा अभियान के दूसरे चरण में प्रशासन ने 50 हजार वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य रखा था. लेकिन गुरुवार को वैक्सीन की कमी के चलते कई वैक्सीनेशन सेंटरों से लोगों को वापस लौटना पड़ा. कई जगह लोग वैक्सीन के लिए इधर से उधर भटकते हुए दिखे. भोपाल में बरई आंगनवाड़ी केंद्र पर लोगों की लंबी कतार लगी थी, लेकिन वहां केवल 100 लोगों का ही टिकाकरण किया जा सका. वैक्सीन की कमी के चलते काफी लोगों को टीकाकरण केंद्रों से बिना टीका लगवाए वापस लौटना पड़ा.
- लोगों ने नहीं किया कोरोना गाइडलाइन का पालन
होशंगाबाद जिले के इटारसी वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों में वैक्सीन के लिए गजब का उत्साह इतना बढ़ गया कि लोगों ने कोरोना गाइडलाइन की परवाह भी नहीं की. सुबह से ही वैक्सीन की पर्ची लेने लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान लोगों ने सेंटर पर भीड़ लगा दी. भीड़ इतनी बढ़ गई की वैक्सीन लगा रहे नर्सों को मास्क लगाने का टाइम भी ना मिला. एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि यहां पर वैक्सीनेशन के लिए आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा लोग पहुंचने से यह स्थिति बन गई.
अजब एमपी का गजब कारनामा ! बातों-बातों में एक ही महिला को दो बार लगा दी कोरोना वैक्सीन
- ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग में आ रही परेशानी
फार्मा कंपनी में काम करने वाले अनुज गुप्ता ने बताया कि वह पिछले 5 दिनों से वैक्सींन के दूसरे डोज के लिए परेशान हो रहे हैं. पहला डोज उन्हें लग चुका है. अनुज एम्स भी गए थे, लेकिन वहां पहले ही टोकन बट गए थे. 100 डोज अट्ठारह से अधिक आयु वर्ग के लिए और 100 डोज 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए ही आए थे. इसके अलावा ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग में भी परेशानी आ रही है. जिसके चलते अनुज को दूसरा डोज नहीं लग पा रहा है.
- ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन सेंटर पर बोला हमला
आगर मालवा के रणायरा राठौर गांव में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ बेकाबू होकर केंद्र के अंदर घुस गई. पहले टिका लगवाने की होड़ में लोग वैक्सीनेशन दल की टेबल पर जा बैठे. हालात बिगड़ते देख दल कक्ष के बाहर आ गया और पुलिस को सूचना दी. करीब एक घंटे बाद नायब तहसीलदार और पुलिस बल मौके पर पंहुचा. अधिकारियों ने टीकाकरण की व्यवस्था सुचारू की.
Vaccination Maha Campaign के बाद क्या है टीकाकरण की स्थिति? जानिए...
- लोगों को बिना वैक्सीन लगाए लौटना पड़ा वापस
दूसरा डोस लगवाने आए संजीव ने बताया कि उन्हें पता चला कि बरई आंगनवाड़ी केंद्र पर टीकाकरण चल रहा है. जब वह यहां पहुंचे और लाइन में लगे तब पता चला कि यहां पर केवल 100 लोग के लिए टीके आए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन को पहले ही लोगों को बता देना चाहिए कि आज कितने लोगों का टीकाकरण होगा. टीका लगवाने आए तरुण ने बताया कि यह टीकाकरण केंद्र उनके घर के पास था. इसलिए उन्होंने यहां पहुंचकर टीका लगवाने की कोशिश की आधे घंटे के इंतजार के बाद तरुण को वापस लौटना पड़ा.
- 11 मील दूर से आए व्यक्ती को भी नहीं लगी वैक्सीन
11 मील दूर से बरई टीकाकरण केंद्र पहुंचे कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि यहां वैक्सीनेशन हो रहा है. इसलिए वह यहां आए थे, लेकिन यहां भी वैक्सीन की कमी के चलते उन्हें वैक्सींन नहीं लग पाई. उन्होंने बताया कि आसपास काफी जगह पता किया लेकिन कहीं भी वैक्सीन नहीं होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा. प्रशासन की इस व्यवस्था के बाद प्रशासन 50 हजार का लक्ष्य कैसे प्राप्त कर पाएगी.