ETV Bharat / state

'रुक जाना नहीं', दिसंबर में आयोजित की जाएगी परीक्षा, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

'रुक जाना नहीं' योजना के तहत होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा के लिए छात्र 30 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकेंगे, इसकी परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी. छात्र मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की साइट पर जा कर इसका फॉर्म भर सकते हैं.

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 9:31 AM IST

Bhopal
रुक जाना नहीं योजना के दूसरे चरण की परिक्षा

भोपाल। प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र 'रुक जाना नहीं' योजना के दूसरे चरण की परीक्षा के लिए फॉर्म 30 अक्टूबर तक भर सकेंगे. इस परीक्षा में वो छात्र भी शामिल हो सकते हैं, जो कोरोना संक्रमण के चलते कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा नहीं दे पाए थे. साथ ही जो छात्र एमपी बोर्ड की पूरक परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं, वे भी एक और मौका ले सकते हैं.

30 अक्टूबर आवेदन की लास्ट डेट
'रुक जाना नहीं' योजना की तहत परीक्षा प्रतिवर्ष दो चरणों में आयोजित की जाती है, जुलाई और दिसंबर में, इस साल कोरोना के चलते पहले चरण की परीक्षा अगस्त में आयोजित की गई. जिसका रिजल्ट सितंबर में घोषित कर दिया गया. वहीं अब जो छात्र पहले चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं, वे दूसरे चरण की परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं, आवेदन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर रखी गई है.

55 हजार छात्रों ने किया आवेदन
'रुक जाना नहीं' योजना के तहत पहले चरण की परीक्षा जुलाई माह में आयोजित की गई थी, जिसमें डेढ़ लाख से ज़्यादा विद्याथी शामिल हुए थे और 80 हज़ार के लगभग छात्र उत्तीर्ण हुए थे. जो छात्र पहले चरण में उत्तीर्ण नहीं हो पाए, उनके लिए दिसंबर में फिर परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए अब 55 हज़ार छात्र आवेदन कर चुके हैं.

एमपी बोर्ड की परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए है ये योजना
राज्य ओपन बोर्ड के संचालक पीआर तिवारी ने बताया कि, 'रुक जाना नहीं' योजना उन छात्रों के लिए है, जो 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं, ऐसे छात्रों को दोबारा मौका देने के लिए राज्य ओपन बोर्ड द्वारा दो चरणों मे परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. जो छात्र एमपी बोर्ड की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होते हैं, वे रुक जाना नहीं का फॉर्म भरते हैं और जिन विषय मे छात्र फेल होते हैं, केवल उन विषय की परीक्षा दे सकते हैं. वहीं यदि पहले चरण में छात्र फेल होता है, तो दूसरे चरण में वो केवल उस परीक्षा का फॉर्म भर सकता है, जिसमें वो पहले चरण में फेल हुआ है. इस तरह छात्र का साल बर्बाद नहीं होता है. पीआर तिवारी ने बताया कि, इस वर्ष अब तक 55 हजार छात्र फॉर्म भर चुके हैं.

ऐसे करें आवेदन
'रुक जाना नहीं' योजना के तहत फॉर्म भरने के लिए छात्रों को मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpsos.nic. in पर जाना होगा, जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा. होम पेज पर छात्रों को रुक जाना नहीं, योजना का लिंक ओपन करना होगा, जिसके बाद नए पेज पर वेबसाइट का लिंक दिखाई देगा, जिस पर छात्र को क्लिक करना होगा. लिंक पर क्लिक करने से पहले नया पेज ओपन हो जाएगा, जिस पर छात्रों को 'रुक जाना नहीं' योजना का एप्लीकेशन फॉर्म भरना सकेंगे. इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन फीस भी जमा करनी होगी, जो छात्र फीस नहीं जमा करेंगे वह इस पर आवेदन नहीं कर पाएंगे.

भोपाल। प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र 'रुक जाना नहीं' योजना के दूसरे चरण की परीक्षा के लिए फॉर्म 30 अक्टूबर तक भर सकेंगे. इस परीक्षा में वो छात्र भी शामिल हो सकते हैं, जो कोरोना संक्रमण के चलते कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा नहीं दे पाए थे. साथ ही जो छात्र एमपी बोर्ड की पूरक परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं, वे भी एक और मौका ले सकते हैं.

30 अक्टूबर आवेदन की लास्ट डेट
'रुक जाना नहीं' योजना की तहत परीक्षा प्रतिवर्ष दो चरणों में आयोजित की जाती है, जुलाई और दिसंबर में, इस साल कोरोना के चलते पहले चरण की परीक्षा अगस्त में आयोजित की गई. जिसका रिजल्ट सितंबर में घोषित कर दिया गया. वहीं अब जो छात्र पहले चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं, वे दूसरे चरण की परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं, आवेदन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर रखी गई है.

55 हजार छात्रों ने किया आवेदन
'रुक जाना नहीं' योजना के तहत पहले चरण की परीक्षा जुलाई माह में आयोजित की गई थी, जिसमें डेढ़ लाख से ज़्यादा विद्याथी शामिल हुए थे और 80 हज़ार के लगभग छात्र उत्तीर्ण हुए थे. जो छात्र पहले चरण में उत्तीर्ण नहीं हो पाए, उनके लिए दिसंबर में फिर परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए अब 55 हज़ार छात्र आवेदन कर चुके हैं.

एमपी बोर्ड की परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए है ये योजना
राज्य ओपन बोर्ड के संचालक पीआर तिवारी ने बताया कि, 'रुक जाना नहीं' योजना उन छात्रों के लिए है, जो 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं, ऐसे छात्रों को दोबारा मौका देने के लिए राज्य ओपन बोर्ड द्वारा दो चरणों मे परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. जो छात्र एमपी बोर्ड की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होते हैं, वे रुक जाना नहीं का फॉर्म भरते हैं और जिन विषय मे छात्र फेल होते हैं, केवल उन विषय की परीक्षा दे सकते हैं. वहीं यदि पहले चरण में छात्र फेल होता है, तो दूसरे चरण में वो केवल उस परीक्षा का फॉर्म भर सकता है, जिसमें वो पहले चरण में फेल हुआ है. इस तरह छात्र का साल बर्बाद नहीं होता है. पीआर तिवारी ने बताया कि, इस वर्ष अब तक 55 हजार छात्र फॉर्म भर चुके हैं.

ऐसे करें आवेदन
'रुक जाना नहीं' योजना के तहत फॉर्म भरने के लिए छात्रों को मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpsos.nic. in पर जाना होगा, जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा. होम पेज पर छात्रों को रुक जाना नहीं, योजना का लिंक ओपन करना होगा, जिसके बाद नए पेज पर वेबसाइट का लिंक दिखाई देगा, जिस पर छात्र को क्लिक करना होगा. लिंक पर क्लिक करने से पहले नया पेज ओपन हो जाएगा, जिस पर छात्रों को 'रुक जाना नहीं' योजना का एप्लीकेशन फॉर्म भरना सकेंगे. इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन फीस भी जमा करनी होगी, जो छात्र फीस नहीं जमा करेंगे वह इस पर आवेदन नहीं कर पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.