भोपाल। राजधानी भोपाल के एक कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे. यहां उन्होंने 'छपाक' फिल्म देखने के सवाल पर कहा कि वे हर फिल्म को देखते हैं और 'छपाक' फिल्म को भी देखेंगे. वहीं उन्होंने इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को बधाई भी दी है.
उन्होंने कहा कि यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है, इसमें कोई दो राय नहीं है. साथ ही परिवेश को देखते हुए अपनी आवाज उठाना और उपस्थिति दर्ज कराना आसान काम नहीं है. सिंधिया ने कहा कि दीपिक पादुकोण ने एक शब्द कहे बिना भी बहुत कुछ कह दिया है. दीपिका पादुकोण की इस वीरता के लिए सिंधिया ने उन्हें बधाई दी है.
सिंधिया ने कहा कि जिस तरह से दीपिका पर टिप्पणी की बौछार की गई है, वह हमारी संस्कृति नहीं है, इसकी जितनी भी हम निंदा करें वह कम है. वहीं उन्होंने कहा कि छपाक फिल्म महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत अच्छी है, इससे महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा, साथ ही उन्होंने इसे हर व्यक्ति को देखने की सलाह दी.