भोपाल। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है. सिंधिया ने कहा कि बीजेपी में किसी का दबदबा नहीं होता, किसी गुट की पैठ नहीं होती, बीजेपी में केवल संगठन होता है.
बीजेपी में नहीं होता किसी का गुट
गुटबाजी के सवालों पर बोलते हुए सिंधिया ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि संगठन ही सेवा है और हमें उसी आधार पर आगे चलना है. सिंधिया ने कहा कि जो इसे नहीं अपना पाएगा वो इस सेवाभाव संगठन में ज्यादा लंबा नहीं चल पाएगा.
पद हो या ना हो, जनता की सेवा करता रहूंगा: केन्द्रीय कैबिनेट में मंत्री पद के सवाल पर बोले सिंधिया
बीजेपी में कोई मतभेद नहीं
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीजेपी में कोई मतभेद नहीं है. यह अनुशासित पार्टी है और अनुशासन के आधार पर ही आगे चलती रहेगी. वहीं केन्द्रीय मंत्री बनने के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि मुझे जनसेवा से मतलब है और जनता के साथ जुड़ाव से मतलब है.