दिल्ली/भोपाल। मध्य प्रदेश में मचे घमासान पर मध्य प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. सिंधिया समर्थक मंत्री विधायक जहां बैंगलुरु में हैं, तो वहीं सिंधिया अपने दिल्ली स्थित आवास से निकल चुके हैं. घर से निकलते समय सिंधिया खुद ही गाड़ी चलाते नजर आए. हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी.
कयास लगाए जा रहे हैं कि, सिंधिया दिल्ली से निकल कर ग्वालियर पहुंच सकते हैं. सिंधिया के पिता माधव राव सिंधिया की आज जयंती है. इस मौके पर सिंधिया बड़ा ऐलान कर सकते हैं. सिंधिया अपने पिता माधवराव सिंधिया के जन्म दिवस पर नई पार्टी का ऐलान भी कर सकते हैं.
माधवराव सिंधिया ने "मध्य प्रदेश विकास कांग्रेस" पार्टी बनाई थी. कांग्रेस से नाराज चल रहे सिंधिया अपने पिता की पार्टी को पुनर्जीवित करने का ऐलान कर सकते हैं. आज शाम तक ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर पहुंचने की अटकलें लगाई जा रही हैं.