भोपाल/दिल्ली । राज्य सभा में बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना काल में बच्चियों की पढ़ाई ठप होने पर चिंता जताई है. साथ ही इस दौरान बाल विवाह के बढ़े मामलों पर भी सदन का ध्यान आकर्षित किया.
कोरोना काल में बढ़ा बच्चियों का स्कूल ड्रॉप आउट
बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना काल में बच्चियों की पढ़ाई ठप होने और बाल विवाह की संख्या बढ़ने चिंता जताई है. राज्य सभा में सिंधिया ने कहा, कि कोरोना काल में स्कूलों में पढ़ाई ठप रही थी. इसका बच्चों पर और खासतौर पर बालिकाओं पर बहुत बुरा असर पड़ा है. बच्चियों की पढ़ाई बंद हो गई, उनका स्कूल ड्रॉप आउट बढ़ गया.
कोरोना काल में बाल विवाह की संख्या बढ़ी
इससे भी बुरा ये हुआ कि बाल विवाह की संख्या इस दौरान काफी बढ़ गई. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक RTI का हवाला देते हुए बताया, कि अप्रैल 2020 से अक्टूबर 2020 तक बाल विवाह की संख्या ज्यादातर राज्यों में बढ़ गई.
राज्यव्यापी मूल्यांकन हो
सिंधिया ने सरकार से मांग की है कि इसका राज्यव्यापी मूल्यांकन होना चाहिए. बालिकाओं और उसके परिजनों की काउंसलिंग की जाए. इसमें NGO का भी सहयोग लिया जाए, ताकि बच्चियों की स्कूल वापसी हो सके.