ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश:18 दिसंबर से खुलेंगे स्कूल और 1 जनवरी से महाविद्यालय - ऑनलाइन क्लासेस बंद

मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर से कक्षा 9वीं से 12वीं क्लासेस के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दे दी गई है. इसके बावजूद अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को ऑनलाइन क्लासेस बंद रहीं. स्कूल खोलने की अनुमति तो दे दी गई है, लेकिन अभिभावक अब भी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए राजी नहीं हैं. इसके अलावा प्रदेश में 1 जनवरी 2021 से महाविद्यालय भी खोले जाएंगे.

school
स्कूल
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 5:42 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 8:35 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में मंगलवार को प्राइवेट कॉलेज यूनिवर्सिटी और स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस बंद रहीं. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन ने स्कूल और कॉलेज को खोलने की मांग को लेकर ऑनलाइन कक्षाएं बंद रखीं. हालांकि सरकार ने सोमवार को देर रात यह फैसला लिया है कि प्रदेश में 18 दिसंबर से स्कूल खोले जाएंगे. साथ ही 1 जनवरी 2021 से कॉलेज भी खुल जाएंगे. सरकार के फैसले के बाद प्राइवेट स्कूलों ने कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को राहत देने के लिए उनकी ऑनलाइन क्लासेस जारी रखीं. इसके साथ ही मंगलवार को प्राइवेट स्कूल के संचालकों के साथ सरकार की बातचीत सफल रही. जिसके बाद उन्होंने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है.

प्रदेश में खुलेंगे स्कूल

कक्षा 10वीं-12वीं के लिए राहत

एसोसिएशन ऑफ अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विनी राज मोदी ने बताया कि स्कूलों को खोलने के अलावा अपनी 10 सूत्रीय मांगों के लिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पिछले 10 दिनों से लगातार शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर रहा है. कई बार आश्वासन मिला की 14 दिसंबर से स्कूल खोल दिए जाएंगे लेकिन इसके लिए कोई आदेश जारी नहीं किए गए थे. यही वजह है कि मंगलवार को स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं बंद रखी गईं. हालांकि सरकार ने सोमवार को स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है. कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल को खोले जाएंगे.

उन्होंने बताया कि सरकार के इस फैसले के बाद हमने ऑनलाइन कक्षाओं में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को राहत दी है. अब भी कुछ मांगे सरकार ने नहीं मानी है, जिसको लेकर हमारा विरोध जारी रहेगा. जिसमें कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूल खोलने की मांग है, साथ ही बिजली बिल माफ करने सहित 10 सूत्रीय मांग है, जिसमें से दो मांगे सरकार ने पूरी कर ली हैं.

पढ़ें-पांच दिनों में निजी स्कूल खोलने की मिले मंजूरी नहीं तो सीएम हाउस का करेंगे घेराव, संचालकों की चेतावनी

16 दिसंबर को अब नहीं होगा आंदोलन

प्राइवेट अनएडेड स्कूल और प्राइवेट महाविद्यालय-विश्वविद्यालय खोलने को लेकर मंगलवार तो सरकार और संचालकों के बीच बातचीत हुई. पिछले 10 दिनों से चल रही सरकार और एसोसिएशन की बातचीत मंगलवार को सफल हुई. जिसके चलते 16 दिसंबर को होने वाला आंदोलन स्थगित हो गया है. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन ने मंगलवार को विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें स्कूल और कॉलेजों को खोलने की अनुमति दी गई. उसके बाद प्राइवेट स्कूलों ने अपना आंदोलन वापस लिया. अब प्रदेश में 18 दिसंबर से प्राइवेट स्कूल खुलेंगे और 1 जनवरी से कॉलेज खुलेंगे.

सरकार से बातचीत हुई सफल

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि आज विभाग के अधिकारियों के साथ स्कूल एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें 10 सूत्रीय मांगे रखी गईं. इसमें से दो मांगे सोमवार को विभाग ने मान ली थी और अगले सप्ताह से स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही अन्य मांगों पर भी स्कूलों को आश्वासन मिला है, कि जल्द ही उनकी सभी मांगे पूरी की जाएंगी. वहीं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जल्द ही ज्ञापन सौंपेगा.

सरकार ने मानी मांगे

प्राइवेट स्कूलों की मांग थी कि प्रदेश में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोला जाए. एक महीने बाद कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाए. विभाग ने बैठक कर यह निर्णय लिया है कि कक्षा 9वीं ओर 11वीं के छात्रों के लिए अल्टरनेट डेज में कक्षाएं लगाई जाएंगी. वहीं कक्षा 10वीं से 12वीं की कक्षाएं 18 दिसंबर से लगातार जारी रहेंगी. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बाकी मांगों के लिए बैठकर बातचीत कर हल निकाला है. इसी तरह प्राइवेट कॉलेज भी अपना आंदोलन स्थगित करेंगे.

कल से शुरू होंगी ऑनलाइन क्लासेस

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विभाग का आभार व्यक्त किया है. मंगलवार को जो ऑनलाइन क्लासेस ठप थीं, उसे बुधवार से सुचारू रूप से चालू करने की बात कही गई है. जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के सभी निजी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं मंगलवार को बंद थी. सिर्फ कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए यह कक्षाएं लगाई गई थीं, लेकिन बुधवार से ऑनलाइन कक्षाएं सुचारु रुप से चालू की जाएंगी. वहीं कक्षा 9वी से 12वीं के लिए 18 दिसंबर से स्कूल खोले जाएंगे.

9 महीने बाद खुलेंगे प्राइवेट स्कूल

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 9 महीने से स्कूल बंद हैं. शासकीय स्कूलों में 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए डाउट क्लासेस लग रही हैं. लेकिन प्राइवेट स्कूल पूरी तरह से बंद हैं. प्राइवेट स्कूलों की चेतावनी के बाद सरकार ने 18 दिसंबर से स्कूलों को खोलने का फैसला कर लिया है. वहीं 1 जनवरी से प्रदेश के कॉलेज भी खोले जाएंगे.

अभिभावकों की मनाही

स्कूलों को खोलने के निर्णय पर अभिभावक अब भी राजी नहीं हैं. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल खुल भी जाएंगे तो वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे. कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल अगर खोले गए तो कोरोना की पूरी गाइडलाइन का पालन किया जाए. कक्षा 10वीं और 12वीं के बच्चे बोर्ड परीक्षाएं देंगे, इसीलिए अभिभावक उन्हें भेजने को तैयार हैं. लेकिन 9वीं और 11वीं के छात्रों को स्कूल भेजने में अभिभावकों की अनुमति अब भी नहीं मिली है.

पढ़ें- प्राइवेट स्कूल संचालकों की सरकार को चेतावनी, नहीं खुले स्कूल तो बंद होगी ऑनलाइन क्लास

स्कूल संचालकों ने कहा हम SOP का पालन करेंगे

स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि स्कूल खुलने पर हम SOP (मानक संचालनात्मक प्रक्रिया/Standard Operating Procedure) का पालन करेंगे. स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था देख अभिभावक खुद अपने आप बच्चों को स्कूल भेजने के लिए राजी होंगे. SOP के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन भी किया जाएगा.

पढ़ें- शिक्षक पात्रता भर्ती चयनित अभ्यर्थियों ने किया लोक शिक्षण संचालनालय का घेराव, आज ही फैसले की मांग

9वीं ओर 11वीं के लिए गाइडलाइन

मध्य प्रदेश में पिछले 9 महीने से बंद पड़े स्कूल और कॉलेज जल्द ही खुल जाएंगे. 18 दिसंबर से स्कूलों को खोलने के लिए विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं 1 जनवरी से महाविद्यालय खोले जाएंगे, जिसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने सोमवार देर रात आदेश जारी किए हैं. 18 दिसंबर से स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की कक्षाएं लगेंगी. हालांकि, कक्षा 9वीं और 11वीं की कक्षाएं अल्टरनेट डेज में लगाई जाएंगी. वहीं कक्षा 10वीं ओर 12वीं की कक्षाएं पूरी क्षमता के साथ लगाई जाएंगी, जिसमें एक कक्षा में सिर्फ 10 बच्चों को शामिल किया जाएगा. कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला लिया है.

भोपाल। मध्य प्रदेश में मंगलवार को प्राइवेट कॉलेज यूनिवर्सिटी और स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस बंद रहीं. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन ने स्कूल और कॉलेज को खोलने की मांग को लेकर ऑनलाइन कक्षाएं बंद रखीं. हालांकि सरकार ने सोमवार को देर रात यह फैसला लिया है कि प्रदेश में 18 दिसंबर से स्कूल खोले जाएंगे. साथ ही 1 जनवरी 2021 से कॉलेज भी खुल जाएंगे. सरकार के फैसले के बाद प्राइवेट स्कूलों ने कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को राहत देने के लिए उनकी ऑनलाइन क्लासेस जारी रखीं. इसके साथ ही मंगलवार को प्राइवेट स्कूल के संचालकों के साथ सरकार की बातचीत सफल रही. जिसके बाद उन्होंने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है.

प्रदेश में खुलेंगे स्कूल

कक्षा 10वीं-12वीं के लिए राहत

एसोसिएशन ऑफ अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विनी राज मोदी ने बताया कि स्कूलों को खोलने के अलावा अपनी 10 सूत्रीय मांगों के लिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पिछले 10 दिनों से लगातार शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर रहा है. कई बार आश्वासन मिला की 14 दिसंबर से स्कूल खोल दिए जाएंगे लेकिन इसके लिए कोई आदेश जारी नहीं किए गए थे. यही वजह है कि मंगलवार को स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं बंद रखी गईं. हालांकि सरकार ने सोमवार को स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है. कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल को खोले जाएंगे.

उन्होंने बताया कि सरकार के इस फैसले के बाद हमने ऑनलाइन कक्षाओं में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को राहत दी है. अब भी कुछ मांगे सरकार ने नहीं मानी है, जिसको लेकर हमारा विरोध जारी रहेगा. जिसमें कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूल खोलने की मांग है, साथ ही बिजली बिल माफ करने सहित 10 सूत्रीय मांग है, जिसमें से दो मांगे सरकार ने पूरी कर ली हैं.

पढ़ें-पांच दिनों में निजी स्कूल खोलने की मिले मंजूरी नहीं तो सीएम हाउस का करेंगे घेराव, संचालकों की चेतावनी

16 दिसंबर को अब नहीं होगा आंदोलन

प्राइवेट अनएडेड स्कूल और प्राइवेट महाविद्यालय-विश्वविद्यालय खोलने को लेकर मंगलवार तो सरकार और संचालकों के बीच बातचीत हुई. पिछले 10 दिनों से चल रही सरकार और एसोसिएशन की बातचीत मंगलवार को सफल हुई. जिसके चलते 16 दिसंबर को होने वाला आंदोलन स्थगित हो गया है. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन ने मंगलवार को विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें स्कूल और कॉलेजों को खोलने की अनुमति दी गई. उसके बाद प्राइवेट स्कूलों ने अपना आंदोलन वापस लिया. अब प्रदेश में 18 दिसंबर से प्राइवेट स्कूल खुलेंगे और 1 जनवरी से कॉलेज खुलेंगे.

सरकार से बातचीत हुई सफल

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि आज विभाग के अधिकारियों के साथ स्कूल एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें 10 सूत्रीय मांगे रखी गईं. इसमें से दो मांगे सोमवार को विभाग ने मान ली थी और अगले सप्ताह से स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही अन्य मांगों पर भी स्कूलों को आश्वासन मिला है, कि जल्द ही उनकी सभी मांगे पूरी की जाएंगी. वहीं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जल्द ही ज्ञापन सौंपेगा.

सरकार ने मानी मांगे

प्राइवेट स्कूलों की मांग थी कि प्रदेश में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोला जाए. एक महीने बाद कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाए. विभाग ने बैठक कर यह निर्णय लिया है कि कक्षा 9वीं ओर 11वीं के छात्रों के लिए अल्टरनेट डेज में कक्षाएं लगाई जाएंगी. वहीं कक्षा 10वीं से 12वीं की कक्षाएं 18 दिसंबर से लगातार जारी रहेंगी. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बाकी मांगों के लिए बैठकर बातचीत कर हल निकाला है. इसी तरह प्राइवेट कॉलेज भी अपना आंदोलन स्थगित करेंगे.

कल से शुरू होंगी ऑनलाइन क्लासेस

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विभाग का आभार व्यक्त किया है. मंगलवार को जो ऑनलाइन क्लासेस ठप थीं, उसे बुधवार से सुचारू रूप से चालू करने की बात कही गई है. जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के सभी निजी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं मंगलवार को बंद थी. सिर्फ कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए यह कक्षाएं लगाई गई थीं, लेकिन बुधवार से ऑनलाइन कक्षाएं सुचारु रुप से चालू की जाएंगी. वहीं कक्षा 9वी से 12वीं के लिए 18 दिसंबर से स्कूल खोले जाएंगे.

9 महीने बाद खुलेंगे प्राइवेट स्कूल

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 9 महीने से स्कूल बंद हैं. शासकीय स्कूलों में 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए डाउट क्लासेस लग रही हैं. लेकिन प्राइवेट स्कूल पूरी तरह से बंद हैं. प्राइवेट स्कूलों की चेतावनी के बाद सरकार ने 18 दिसंबर से स्कूलों को खोलने का फैसला कर लिया है. वहीं 1 जनवरी से प्रदेश के कॉलेज भी खोले जाएंगे.

अभिभावकों की मनाही

स्कूलों को खोलने के निर्णय पर अभिभावक अब भी राजी नहीं हैं. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल खुल भी जाएंगे तो वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे. कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल अगर खोले गए तो कोरोना की पूरी गाइडलाइन का पालन किया जाए. कक्षा 10वीं और 12वीं के बच्चे बोर्ड परीक्षाएं देंगे, इसीलिए अभिभावक उन्हें भेजने को तैयार हैं. लेकिन 9वीं और 11वीं के छात्रों को स्कूल भेजने में अभिभावकों की अनुमति अब भी नहीं मिली है.

पढ़ें- प्राइवेट स्कूल संचालकों की सरकार को चेतावनी, नहीं खुले स्कूल तो बंद होगी ऑनलाइन क्लास

स्कूल संचालकों ने कहा हम SOP का पालन करेंगे

स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि स्कूल खुलने पर हम SOP (मानक संचालनात्मक प्रक्रिया/Standard Operating Procedure) का पालन करेंगे. स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था देख अभिभावक खुद अपने आप बच्चों को स्कूल भेजने के लिए राजी होंगे. SOP के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन भी किया जाएगा.

पढ़ें- शिक्षक पात्रता भर्ती चयनित अभ्यर्थियों ने किया लोक शिक्षण संचालनालय का घेराव, आज ही फैसले की मांग

9वीं ओर 11वीं के लिए गाइडलाइन

मध्य प्रदेश में पिछले 9 महीने से बंद पड़े स्कूल और कॉलेज जल्द ही खुल जाएंगे. 18 दिसंबर से स्कूलों को खोलने के लिए विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं 1 जनवरी से महाविद्यालय खोले जाएंगे, जिसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने सोमवार देर रात आदेश जारी किए हैं. 18 दिसंबर से स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की कक्षाएं लगेंगी. हालांकि, कक्षा 9वीं और 11वीं की कक्षाएं अल्टरनेट डेज में लगाई जाएंगी. वहीं कक्षा 10वीं ओर 12वीं की कक्षाएं पूरी क्षमता के साथ लगाई जाएंगी, जिसमें एक कक्षा में सिर्फ 10 बच्चों को शामिल किया जाएगा. कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला लिया है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.