भोपाल। मध्यप्रदेश की स्थापना के 63 वर्ष पूरे हो चुके हैं, इन 63 वर्षों में प्रदेश में कई सरकारें रही. प्रदेश में लगातार विकास हुआ. कई मायने में प्रदेश पिछड़ा भी है, जो काफी चिंता का विषय है. 64वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभूराम चौधरी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे, इसके लिए दस माह में सरकार ने काफी प्रयास किया है.
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कई विभाग ऐसे हैं, जिसमें काम करने की गुंजाइश अभी भी बाकी है, जिस पर कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. बीते दस माह में प्रदेश को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के कदम उठाए गए हैं. चाहे किसानों का मामला हो, वृद्धा पेंशन का मामला हो, कन्या विवाह का मामला हो या फिर लोगों को सस्ती बिजली देने के साथ ही सरकार बेहतर काम कर रही है.
मंत्री प्रभूराम चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में भी प्रदेश की जनता को बेहतर व्यवस्था दे सकें, उसके लिए काम जारी है, हमारी कोशिश होगी की नई योजनाओं के क्रियान्वयन से लोगों को इसका लाभ दें. मध्यप्रदेश इसी तरह दिन प्रतिदिन प्रगति के पथ पर बढ़ता रहे, यही सरकार की मंशा है. हमारी कोशिश है कि मध्यप्रदेश को जल्द से जल्द समृद्ध मध्यप्रदेश के रूप में विकसित करके दिखाएं.