भोपाल। हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दिन विशेष को विशिष्ट रंग के कपड़े पहनने का प्रचलन है. थाइलैंड की रानी तो पहले कपड़ों के रंगों का चयन दिन के अनुसार करती थीं. आज भी थाइलैंड में लोग बड़े चाव से दिन के मुताबकि ही रंगों को चुनते हैं. जिक्र शनिवार का.
काले के अलावा इन रंगों का भी है option
हमारे देश में शनिवार के दिन काला या गहरा नीला रंग पहनने का प्रचलन है. इसे शनि ग्रह या saturn से जोड़ कर देखा जाता है. शनिवार को color of royalty day भी कहते हैं. रॉयलिटी को पर्पल या जामुनी रंग से जोड़ा जाता है. काले और गहरे नीले के अलावा मोव (mouve) या फिर dark grey भी इस दिन प्रयोग में लाया जाता है.
शनिवार और काले रंग का रहस्य
शनिवार न्याय के देवता शनि देव का माना जाता है. शनिदेव आयु, बीमारी, मृत्यु, अपमान,गरीबी, अनैतिकता, नास्तिकता, विज्ञान, कारोबार, तकनीकि, कृषि संबंधी कारोबार आदि के कारक हैं. ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक इनसे शुभ प्रभाव पाने के लिए ही काले या गहरे नीले रंग के वस्त्र पहने जाते हैं.
कुछ और खास बातें
- शनिवार के दिन नए कपड़े नहीं खरीदने चाहिए.
- दर्जी के पास कपड़े सिलवाने को भी ना दें
- कुंडली में शनि नीच का हो तो शनिवार को काला कपड़ा दान करें
- अगर राहू नीच का हो तो नीले या काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए