ETV Bharat / state

शनिवार Color of Royalty है, नहीं पहनना काला तो और भी हैं विकल्प - न्याय के देवता

हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दिन विशेष को विशिष्ट रंग के कपड़े पहनने का प्रचलन है. थाइलैंड की रानी तो पहले कपड़ों के रंगों का चयन दिन के अनुसार करती थीं. जिक्र शनिवार. हमारे देश में शनिवार के दिन काला या गहरा नीला रंग पहनने का प्रचलन है लेकिन इनके अलावा भी इस दिन कई दूसरे रंगों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

color of Saturn
शनिवार का रंग
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 9:56 AM IST

Updated : Jun 12, 2021, 11:26 AM IST

भोपाल। हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दिन विशेष को विशिष्ट रंग के कपड़े पहनने का प्रचलन है. थाइलैंड की रानी तो पहले कपड़ों के रंगों का चयन दिन के अनुसार करती थीं. आज भी थाइलैंड में लोग बड़े चाव से दिन के मुताबकि ही रंगों को चुनते हैं. जिक्र शनिवार का.

काले के अलावा इन रंगों का भी है option

हमारे देश में शनिवार के दिन काला या गहरा नीला रंग पहनने का प्रचलन है. इसे शनि ग्रह या saturn से जोड़ कर देखा जाता है. शनिवार को color of royalty day भी कहते हैं. रॉयलिटी को पर्पल या जामुनी रंग से जोड़ा जाता है. काले और गहरे नीले के अलावा मोव (mouve) या फिर dark grey भी इस दिन प्रयोग में लाया जाता है.

color of royalty
कलर ऑफ रॉयल्टी डे

शनिवार और काले रंग का रहस्य

शनिवार न्याय के देवता शनि देव का माना जाता है. शनिदेव आयु, बीमारी, मृत्यु, अपमान,गरीबी, अनैतिकता, नास्तिकता, विज्ञान, कारोबार, तकनीकि, कृषि संबंधी कारोबार आदि के कारक हैं. ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक इनसे शुभ प्रभाव पाने के लिए ही काले या गहरे नीले रंग के वस्त्र पहने जाते हैं.

कुछ और खास बातें

  • शनिवार के दिन नए कपड़े नहीं खरीदने चाहिए.
  • दर्जी के पास कपड़े सिलवाने को भी ना दें
  • कुंडली में शनि नीच का हो तो शनिवार को काला कपड़ा दान करें
  • अगर राहू नीच का हो तो नीले या काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए

भोपाल। हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दिन विशेष को विशिष्ट रंग के कपड़े पहनने का प्रचलन है. थाइलैंड की रानी तो पहले कपड़ों के रंगों का चयन दिन के अनुसार करती थीं. आज भी थाइलैंड में लोग बड़े चाव से दिन के मुताबकि ही रंगों को चुनते हैं. जिक्र शनिवार का.

काले के अलावा इन रंगों का भी है option

हमारे देश में शनिवार के दिन काला या गहरा नीला रंग पहनने का प्रचलन है. इसे शनि ग्रह या saturn से जोड़ कर देखा जाता है. शनिवार को color of royalty day भी कहते हैं. रॉयलिटी को पर्पल या जामुनी रंग से जोड़ा जाता है. काले और गहरे नीले के अलावा मोव (mouve) या फिर dark grey भी इस दिन प्रयोग में लाया जाता है.

color of royalty
कलर ऑफ रॉयल्टी डे

शनिवार और काले रंग का रहस्य

शनिवार न्याय के देवता शनि देव का माना जाता है. शनिदेव आयु, बीमारी, मृत्यु, अपमान,गरीबी, अनैतिकता, नास्तिकता, विज्ञान, कारोबार, तकनीकि, कृषि संबंधी कारोबार आदि के कारक हैं. ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक इनसे शुभ प्रभाव पाने के लिए ही काले या गहरे नीले रंग के वस्त्र पहने जाते हैं.

कुछ और खास बातें

  • शनिवार के दिन नए कपड़े नहीं खरीदने चाहिए.
  • दर्जी के पास कपड़े सिलवाने को भी ना दें
  • कुंडली में शनि नीच का हो तो शनिवार को काला कपड़ा दान करें
  • अगर राहू नीच का हो तो नीले या काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए
Last Updated : Jun 12, 2021, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.