भोपाल। प्रदेश में होने जा रहे 28 विधानसभा के उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अधिकारियों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि दतिया कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार को तबादला करते हुए तत्काल प्रभाव से भोपाल मंत्रालय में उप सचिव के पद पर पदस्थ कर दिया गया है.
संजय कुमार 56 दिन ही दतिया कलेक्टर के पद पर रह पाए, उनकी जगह वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी बी विजय दत्ता को दतिया का कलेक्टर बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने उन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं. दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है यही वजह है कि इन क्षेत्रों में चुनाव आयोग की सख्त नजर है.
बताया जा रहा है कि संजय कुमार उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन द्वारा सोमवार को ग्वालियर में उप चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक में ठीक ढंग से विभागीय जानकारियां प्रस्तुत नहीं कर पाए थे. इसके अलावा संजय कुमार को लेकर एक वर्ग विशेष के मतदाताओं को प्रभावित करने की शिकायत भी सामान्य प्रशासन विभाग को मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की कार्रवाई
दरअसल ग्वालियर में समीक्षा बैठक के दौरान संजय कुमार ने डाक मतपत्र को लेकर जब प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीरा राणा ने जानकारी मांगी थी तो वह सही ढंग से जानकारी नहीं दे पाए थे, इस पर उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई थी. कांग्रेस की एक सभा में चुनाव आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं पर मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही संजय कुमार कांग्रेस के निशाने पर थे. कांग्रेस भी लगातार सरकार पर उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रशासनिक मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगा रही थी.
यही वजह है कि चुनाव आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से संजय कुमार को मंत्रालय में पदस्थ किया है और उनकी जगह पर भोपाल नगर निगम कमिश्नर रहे और वर्तमान में मंत्रालय में उप सचिव के पद पर पदस्थ बी विजय दत्ता को दतिया का नया कलेक्टर बनाया गया है.