भोपाल। शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत करोंद बाईपास पर रेत से भरा डंपर पलट गया. इस हादसे में ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोटें आई हैं, दोनों की जान बाल- बाल बच गई. हादसा बीती रात का बताया जा रहा है, जब रेत से भरा डंपर करोंद से भानपुर ब्रिज की ओर जा रहा था, इसी दौरान डिवाइडर पर चढ़ने की वजह से पलट गया.
पुलिस को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, वो मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी, किसी भी तरह की कोई जनहानि इस हादसे में नहीं हुई है, हादसे की वजह चालक की लापरवाही बताई जा रही है.