भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो महीनों से कई व्यापार व्यवसाय और दुकानें बंद पड़ी हुई हैं. लेकिन सरकार के आदेशों के बाद शुक्रवार से भोपाल शहर में सैलून खुल गए हैं. अच्छी बात ये है कि सैलून संचालक भी कोरोना से बचाव के तमाम उपाय कर रहे हैं. राजधानी के एक सैलून में कर्मचारी पीपीई किट पहनकर कस्टमर के बाल काट रहे हैं. साथ ही सैलून के गेट पर सैनिटाइज रखा हुआ है. हाथों को सेनिटाईज करने और मास्क लगाने के बाद ही कस्टमर को अंदर की अनुमति दी जा रही है.
कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो महीने से बंद पड़े सैलून अब सरकार के आदेशों के बाद खुल गए है. राजधानी भोपाल के बिट्टन मार्केट स्थित एक सैलून में कोरोना से बचाव के सभी उपाय किए जा रहे हैं. इस सैलून में सभी कर्मचारियों को पीपीई किट मुहैया कराई गई है. कर्मचारी पीपीई किट पहनकर ही कस्टमर को अटेन्ड कर रहे हैं. इसके अलावा सैलून पर हैंड सेनिटाइजर और मास्क की भी व्यवस्था की गई है. बिना मास्क के ग्राहकों को बाल काटने से मना कर दिया जा रहा है.
राजधानी भोपाल के एक सैलून संचालक ने बताया कि हेयर कटिंग और शेविंग के अलग-अलग किट दिए गए हैं. जिन्हें समय-समय पर सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा अलग-अलग कैबिन बनाए गए हैं. एक कैबिन में एक ही कस्टमर को सर्विस दी जा रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती किया जा रहा है. सैलून संचालक ने बताया कि उसकी दुकान पर सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट ही लिया जा रहा है.