ETV Bharat / state

शिवराज हताश, 'महाराज' के चेहरे से उड़ा नूर, कांग्रेस को जनता सीटें देगी भरपूरः सज्जन वर्मा - Jyotiraditya Scindia

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भोपाल में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस की जीत का दावा किया है. इस दौरान उन्होंने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीएम शिवराज समेत बीजेपी पर निशाना साधा है.

Former Minister Sajjan Singh Verma
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 3:43 PM IST

भोपाल। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मतगणना के एक दिन पहले सत्ताधारी दल भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आने वाले हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी स्वेच्छा अनुदान राशि को पहले ही बांट दिया है. साथ ही जिन-जिन लोगों से बदला लेना है, उनसे भी बदले भी ले लिया है.उन्हें पता चल गया है कि उनकी सरकार रहने वाली नहीं है. इसलिए हताशा में इस तरह के कदम उठा रहे हैं. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया की हालत भी खराब है, उनके चेहरे का नूर गायब हो गया है. बीजेपी में जाते ही वे फुस्सी बम हो गए हैं, क्योंकि जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि वो कांग्रेस के साथ है.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

'शिवराज ले रहे बदला'

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि जो बीजेपी के विरोधी रहे हैं, अब उनसे बदला लिया जा रहा है. चाहे कंप्यूटर बाबा हों, जीतू पटवारी के परिवार को 5 करोड़ का नोटिस देने का मामला हो या छतरपुर विधायक पर कार्रवाई की बात हो. उन्हें भी पता है कि अब उनकी सरकार जाने वाली है. इसलिए साजिश और षड्यंत्र रचकर बदला ले रहे हैं, लेकिन इस तरह की साजिश से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
सिंधिया पर साधा निशाना

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ग्वालियर चंबल इलाके में बीजेपी को जीत का अंदेशा हो गया है. इसलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे का नूर भी उड़ गया है. कांग्रेस में थे, तो लगता था कि कोई लीडर है, जिसमें दम है. बीजेपी में जाते ही उनकी हालत खराब गई है. भागते फिर रहे हैं, क्या होगा और भगवान के दरवाजे पर जा रहे हैं.

निर्दलीय और दूसरे दलों के विधायक कांग्रेस के पक्ष में

निर्दलीय और अन्य दलों द्वारा बीजेपी को समर्थन देने के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा कि बीएसपी, एसपी और निर्दलीय विधायकों ने लिखित में बीजेपी के लिए कोई समर्थन नहीं दिया है. कोई भी विधायक इतना मूर्ख नहीं होता है, वह क्षेत्र का विकास चाहते हैं. सत्ता जिसकी रहती है, वही विकास कर सकता है. क्योंकि कांग्रेस जीत रही तो वे कांग्रेस के साथ ही आएंगे.

सपा और बसपा को है उपचुनाव के परिणाम का इंतजार, जानें क्या है बहुमत का समीकरण ?

कांग्रेस का कुनबा मजबूत

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि हमारे विधायकों से संपर्क ना होने की बात बिल्कुल गलत है. खुद पीसीसी चीफ सभी विधायकों से बात कर रहे हैं. विधायक अपनी रिपोर्ट दे रहे हैं. कमलनाथ सभी से फीडबैक ले रहे हैं.

कमलनाथ की कॉल डिटेल निकलवा ले बीजेपी

भाजपा विधायकों से कमलनाथ के संपर्क के मामले में उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज झूठ की दुकान चला रहे हैं. कांग्रेस इस तरह के काम नहीं करती है. अगर संपर्क किया गया है तो एक भी प्रूफ दे दें. सबसे सही कमलनाथ और उन विधायकों की कॉल डिटेल निकलवा लें, तकनीकी के दौर में तो सब दिखता है. बीजेपी के सभी आरोप निराधार हैं. उल्टे बीजेपी के नेताओं की तरफ से कांग्रेस के विधायकों को फोन आ रहे हैं.

एक्जिट पोल से नही पड़ता फर्क

उपचुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि एग्जिट पोल को ना हम कभी झूठलाते हैं और ना आक्रोश व्यक्त करते हैं. लेकिन 2018 में इन्होंने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने की बात कही थी और सरकार दोनों जगह हमारी बनी. लिहाजा सभी अनुमान गलत साबित होंगे और कांग्रेस की सरकार बनेगी.

चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

पोस्टल बैलट को लेकर गिनती की प्रक्रिया अचानक बदले जाने पर सज्जन सिंह वर्मा ने नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि कल तक तय था कि पोस्टल बैलट की गिनती ईवीएम की वोटों की गिनती के पहले होगी. लेकिन अब कहा जा रहा है कि साथ-साथ होगी. इससे लग रहा है कि सरकार की नीयत ठीक नहीं है.

भोपाल। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मतगणना के एक दिन पहले सत्ताधारी दल भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आने वाले हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी स्वेच्छा अनुदान राशि को पहले ही बांट दिया है. साथ ही जिन-जिन लोगों से बदला लेना है, उनसे भी बदले भी ले लिया है.उन्हें पता चल गया है कि उनकी सरकार रहने वाली नहीं है. इसलिए हताशा में इस तरह के कदम उठा रहे हैं. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया की हालत भी खराब है, उनके चेहरे का नूर गायब हो गया है. बीजेपी में जाते ही वे फुस्सी बम हो गए हैं, क्योंकि जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि वो कांग्रेस के साथ है.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

'शिवराज ले रहे बदला'

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि जो बीजेपी के विरोधी रहे हैं, अब उनसे बदला लिया जा रहा है. चाहे कंप्यूटर बाबा हों, जीतू पटवारी के परिवार को 5 करोड़ का नोटिस देने का मामला हो या छतरपुर विधायक पर कार्रवाई की बात हो. उन्हें भी पता है कि अब उनकी सरकार जाने वाली है. इसलिए साजिश और षड्यंत्र रचकर बदला ले रहे हैं, लेकिन इस तरह की साजिश से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
सिंधिया पर साधा निशाना

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ग्वालियर चंबल इलाके में बीजेपी को जीत का अंदेशा हो गया है. इसलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे का नूर भी उड़ गया है. कांग्रेस में थे, तो लगता था कि कोई लीडर है, जिसमें दम है. बीजेपी में जाते ही उनकी हालत खराब गई है. भागते फिर रहे हैं, क्या होगा और भगवान के दरवाजे पर जा रहे हैं.

निर्दलीय और दूसरे दलों के विधायक कांग्रेस के पक्ष में

निर्दलीय और अन्य दलों द्वारा बीजेपी को समर्थन देने के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा कि बीएसपी, एसपी और निर्दलीय विधायकों ने लिखित में बीजेपी के लिए कोई समर्थन नहीं दिया है. कोई भी विधायक इतना मूर्ख नहीं होता है, वह क्षेत्र का विकास चाहते हैं. सत्ता जिसकी रहती है, वही विकास कर सकता है. क्योंकि कांग्रेस जीत रही तो वे कांग्रेस के साथ ही आएंगे.

सपा और बसपा को है उपचुनाव के परिणाम का इंतजार, जानें क्या है बहुमत का समीकरण ?

कांग्रेस का कुनबा मजबूत

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि हमारे विधायकों से संपर्क ना होने की बात बिल्कुल गलत है. खुद पीसीसी चीफ सभी विधायकों से बात कर रहे हैं. विधायक अपनी रिपोर्ट दे रहे हैं. कमलनाथ सभी से फीडबैक ले रहे हैं.

कमलनाथ की कॉल डिटेल निकलवा ले बीजेपी

भाजपा विधायकों से कमलनाथ के संपर्क के मामले में उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज झूठ की दुकान चला रहे हैं. कांग्रेस इस तरह के काम नहीं करती है. अगर संपर्क किया गया है तो एक भी प्रूफ दे दें. सबसे सही कमलनाथ और उन विधायकों की कॉल डिटेल निकलवा लें, तकनीकी के दौर में तो सब दिखता है. बीजेपी के सभी आरोप निराधार हैं. उल्टे बीजेपी के नेताओं की तरफ से कांग्रेस के विधायकों को फोन आ रहे हैं.

एक्जिट पोल से नही पड़ता फर्क

उपचुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि एग्जिट पोल को ना हम कभी झूठलाते हैं और ना आक्रोश व्यक्त करते हैं. लेकिन 2018 में इन्होंने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने की बात कही थी और सरकार दोनों जगह हमारी बनी. लिहाजा सभी अनुमान गलत साबित होंगे और कांग्रेस की सरकार बनेगी.

चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

पोस्टल बैलट को लेकर गिनती की प्रक्रिया अचानक बदले जाने पर सज्जन सिंह वर्मा ने नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि कल तक तय था कि पोस्टल बैलट की गिनती ईवीएम की वोटों की गिनती के पहले होगी. लेकिन अब कहा जा रहा है कि साथ-साथ होगी. इससे लग रहा है कि सरकार की नीयत ठीक नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.