ETV Bharat / state

हम तो मोदी जी के सिद्धांत पर चल रहे हैं, ना खाएंगे ना खाने देंगेः सज्जन सिंह वर्मा - भोपाल समाचार

पूर्व की शिवराज सरकार में हुए विकास कार्यों की जांच पर उठ रहे सवाल पर पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा नेताओं पर जमकर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि हम तो नरेंद्र मोदी के सिद्धांत पर चल रहे हैं "ना खाएंगे ना खाने देंगे" इसमें किसी को बुरा नहीं लगना चाहिए.

पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 10:24 AM IST

Updated : Oct 14, 2019, 11:43 AM IST

भोपाल। भ्रष्टाचार की जांच और भाजपा नेताओं पर कसे जा रहे शिकंजे के बाद उठ रहे सवालों पर कमलनाथ सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में भाजपा नेताओं की संलिप्तता है, हम तो नरेंद्र मोदी के सिद्धांत पर चल रहे हैं, ना खाएंगे ना खाने देंगे, इसमें किसी को बुरा नहीं लगना चाहिए.

PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में कई भाजपा नेता संलिप्त हैं. हर तीन-चार दिन में एक एफआईआर दर्ज हो रही है. साढ़े 7 करोड़ वृक्ष लगाने और विश्व रिकॉर्ड बनाने की जो घोषणा शिवराज सिंह ने की थी, उसे जांच के लिए ईओडब्ल्यू को दे दिया गया है. अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण की योजनाओं, पेंशन घोटाले के अलावा कई घोटालों की जांच की जाएगी.

वर्मा ने कहा कि पिछले 8-10 महीने की बनी सड़कें उखड़ गई हैं, इसकी भी जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा को हम दंडित नहीं करेंगे, नहीं तो माना जाएगा कि पूर्वाग्रह है. कुछ लोगों को जरूर दंडित करेंगे, ताकि जो सड़कें हमारे शासन में बने, उन ठेकेदारों में भय रहे कि अब गुणवत्ता और मापदंड के तहत निर्माण करना है.

बता दें कि नर्मदा किनारे हुए वृक्षारोपण के विश्व रिकॉर्ड बनाने के मामले में पूर्व वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण की योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर भी जांच की तैयारी की जा रही है.

भोपाल। भ्रष्टाचार की जांच और भाजपा नेताओं पर कसे जा रहे शिकंजे के बाद उठ रहे सवालों पर कमलनाथ सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में भाजपा नेताओं की संलिप्तता है, हम तो नरेंद्र मोदी के सिद्धांत पर चल रहे हैं, ना खाएंगे ना खाने देंगे, इसमें किसी को बुरा नहीं लगना चाहिए.

PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में कई भाजपा नेता संलिप्त हैं. हर तीन-चार दिन में एक एफआईआर दर्ज हो रही है. साढ़े 7 करोड़ वृक्ष लगाने और विश्व रिकॉर्ड बनाने की जो घोषणा शिवराज सिंह ने की थी, उसे जांच के लिए ईओडब्ल्यू को दे दिया गया है. अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण की योजनाओं, पेंशन घोटाले के अलावा कई घोटालों की जांच की जाएगी.

वर्मा ने कहा कि पिछले 8-10 महीने की बनी सड़कें उखड़ गई हैं, इसकी भी जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा को हम दंडित नहीं करेंगे, नहीं तो माना जाएगा कि पूर्वाग्रह है. कुछ लोगों को जरूर दंडित करेंगे, ताकि जो सड़कें हमारे शासन में बने, उन ठेकेदारों में भय रहे कि अब गुणवत्ता और मापदंड के तहत निर्माण करना है.

बता दें कि नर्मदा किनारे हुए वृक्षारोपण के विश्व रिकॉर्ड बनाने के मामले में पूर्व वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण की योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर भी जांच की तैयारी की जा रही है.

Intro:भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने भाजपा के उन नेताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिन नेताओं ने भाजपा के राज में घोटालों और भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है।इसी कड़ी में ताजा मामला नर्मदा किनारे हुए वृक्षारोपण के विश्व रिकॉर्ड के मामले में सामने आया है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्व वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण की योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर भी कमलनाथ सरकार जांच की तैयारी कर रही है। इन जांचों को लेकर कमलनाथ सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि हम पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कोई जांच नहीं कर रहे हैं।हम तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिद्धांत पर चल रहे हैं, ना खाएंगे ना खाने देंगे। इसमें किसी को बुरा नहीं लगना चाहिए।


Body:कमलनाथ सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि भ्रष्टाचार के मामलों में पूरी भाजपा की संलिप्तता है। हर तीन-चार दिन में एक एफ आई आर दर्ज हो रही है। हमारे वन मंत्री ने साढे सात करोड़ वृक्ष लगाने और विश्व रिकॉर्ड बनाने की जो घोषणा शिवराज सिंह ने की थी, जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार का विश्व रिकॉर्ड जरूर बनाया है। ईओडब्ल्यू को दे दिया है। इसी तरह आदिवासी और अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण की योजनाओं में जो भी भ्रष्टाचार हुआ है। इसकी परतें खुलना चालू हो गई हैं। जिस तरह पेंशन घोटाले की परतें खुल रही हैं, उसी तरह इन घोटालों की भी परतें खुल रही हैं।अभी मैंने कल ही पढ़ा है कि जाने कितने सौ करोड़ रुपए पिछली सरकार ने अनुसूचित जाति और जनजाति के ऊपर खर्च नहीं किए हैं।

उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचार इन्होंने किया है। अब सड़कों की बात कर लो। हमारी सरकार को बने 8-9 महीने हुए हैं। हमारी सड़कें बनना अब चालू होंगी। पर इनकी 8-10 महीने की बनी हुई सड़कें उखड़ गई हैं। जो सड़के ज्यादा डैमेज हुई हैं। उनकी हम जांच कराएंगे। कोई हमें कहे कि पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर हम ऐसे कदम उठा रहे हैं। तो हम तो नरेंद्र मोदी के सिद्धांत पर चल रहे हैं कि ना खाएंगे ना खाने देंगे। इसमें किसी को बुरा नहीं लगना चाहिए।


Conclusion:खराब सड़कों को लेकर जिम्मेदारी तय करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो सड़कें बहुत ज्यादा डैमेज हो गई हैं और अभी साल भर में बनी हैं। उन पर तो निश्चित रूप से कार्रवाई हम करेंगे। नहीं तो वह कलंक हमारे माथे पर आ जाएगा। कार्यवाही होगी तो आम जनता के सामने आ जाएगा कि भाजपा के राज में बनी हुई सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा को हम दंडित नहीं करेंगे, नहीं तो माना जाएगा कि पूर्वाग्रह है। कुछ लोगों को जरूर दंडित करेंगे ताकि जो सड़कें हमारे शासन में बने, उन ठेकेदारों में भय रहे कि अब गुणवत्ता और मापदंड की बनाना है।
Last Updated : Oct 14, 2019, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.