भोपाल। उपचुनावों की तारीखों की अब तक भले ही घोषणा न हुई हो लेकिन नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इसी बीच अब पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने CM शिवराज पर निशाना साधा है. उन्होंने CM शिवराज सिंह चौहान पर किसानों के बीच झूठे भाषण देने का आरोप लगाया है.
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया है कि कमलनाथ ने 2019 में किसान बीमा का जो प्रीमियम जमा किया था, उसका लाभ अब किसानों को मिल रहा है. इस बीमा की 525 करोड़ की राशि का भुगतान अब सरकार करेगी, जबकि प्रदेश सरकार इसका श्रेय लूट रही है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा CM शिवराज का ये पाप उन्हें 27 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में से एक भी सीट नहीं जीतने देंगे.
अरुण यादव ने कहा किसानों को जल्द मिले मदद
पूर्व PCC चीफ अरुण यादव ने ट्वीट कर प्रदेश के किसानों को जल्द से जल्द मदद दिए जाने की केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है. अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि देश की जनता महामारी से लड़ रही हैं और हमारे अन्नदाता प्राकृतिक आपदा से. संकट के इस विकराल समय में केंद्र और प्रदेश सरकार को चाहिए कि हमारे अन्नदाताओं की खराब फसलों का आकलन कर तत्काल राहत प्रदान करें. सरकार के लिए उनकी सहायता आज के समय में सबसे बड़ी प्राथमिकता होना चाहिए.
-
देश की जनता महामारी से लड़ रही है और हमारे अन्नदाता प्राकृतिक आपदा से । संकट के इस विकराल समय में केंद्र और प्रदेश सरकार को चाहिए कि हमारे अन्नदाताओं की खराब फसलों का आंकलन कर तत्काल राहत प्रदान करें ।
— Arun Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) September 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सरकार के लिए उनकी सहायता आज के समय में सबसे बड़ी प्राथमिकता होना चाहिए ।
">देश की जनता महामारी से लड़ रही है और हमारे अन्नदाता प्राकृतिक आपदा से । संकट के इस विकराल समय में केंद्र और प्रदेश सरकार को चाहिए कि हमारे अन्नदाताओं की खराब फसलों का आंकलन कर तत्काल राहत प्रदान करें ।
— Arun Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) September 13, 2020
सरकार के लिए उनकी सहायता आज के समय में सबसे बड़ी प्राथमिकता होना चाहिए ।देश की जनता महामारी से लड़ रही है और हमारे अन्नदाता प्राकृतिक आपदा से । संकट के इस विकराल समय में केंद्र और प्रदेश सरकार को चाहिए कि हमारे अन्नदाताओं की खराब फसलों का आंकलन कर तत्काल राहत प्रदान करें ।
— Arun Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) September 13, 2020
सरकार के लिए उनकी सहायता आज के समय में सबसे बड़ी प्राथमिकता होना चाहिए ।