ETV Bharat / state

संतों का अल्टीमेटम: 'वेब सीरीज का नाम बदले प्रकाश झा, वरना सड़क पर उतरेगा संत समाज' - madhya-pradesh

भोपाल में आश्रम-3 के शूटिंग क्रू पर हुए हमले के बाद अब विवाद बढ़ता जा रहा है. इस मामले में संत समाज बजरंग दल के समर्थन में आ गया है. संतों का कहना है कि प्रकाश झा ने अगर वेब सीरिज का नाम नहीं बदला तो दीपावली के बाद वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

आश्रम-3 के खिलाफ संतों का अल्टीमेटम
आश्रम-3 के खिलाफ संतों का अल्टीमेटम
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 5:10 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार आश्रम-3 का विरोध बढ़ता जा रहा है. ऐसे में संतों ने अब सड़कों पर आकर विरोध और प्रदर्शन की चेतावनी दी है. दिवाली बाद सभी संत इस मुहिम को प्रदेश भर में छेड़ेंगे. अखिल भारतीय संत समिति ने सामूहिक रूप से फिल्म का विरोध करते हुए यह बात कही है. समिति का कहना है कि संतों के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शासन प्रशासन संतों के साथ खिलवाड़ ना करें.

आश्रम-3 के खिलाफ संतों का अल्टीमेटम

आश्रम-3 को लेकर संतों दी आंदोलन की चेतावनी

प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम 3 को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर साधु संत और बजरंग दल के समर्थन में आ गए हैं. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा के सेट पर तोड़फोड़ की थी, जिसको लेकर उन पर केस भी दर्ज किए गए हैं. अखिल भारतीय संत समिति के पदाधिकारियों ने इसको लेकर अब विरोध किया है. साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ लगे केस वापस लेने की मांग की गई है.

प्रकाश झा नाम नहीं बदलेंगे तो होगा आंदोलन

संतों का कहना है कि "हिंदू धर्म के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रकाश झा अगर फिल्म का नाम नहीं बदलते हैं, तो दिवाली के बाद से सड़कों पर आंदोलन होगा. प्रदेश भर में संत धरना प्रदर्शन आंदोलन कर गिरफ्तारियां देंगे. साधु संतों का आरोप है कि शासन प्रशासन उनका सहयोग नहीं कर रहा है. ऐसे में संतों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

एमपी में कोरोना रिटर्न्स! वुहान की राह पर इंदौर, नए वैरिएंट AY-4.2 ने बढ़ाई चिंता

संतों के खिलाफ फिल्में बनाना गलत

अखिल भारतीय संत समिति के सदस्य रविदास महाराज का कहना है कि "सत्ता में बैठे लोग भले ही संतों की बात करते हैं, लेकिन संतों के खिलाफ इस तरह से फिल्में बनना कहीं ना कहीं गलत है. इस तरह की वेब सीरीज या फिल्म बनाए जाने से पहले संतो को दिखाई जानी चाहिए.बीजेपी हो या कांग्रेस संतों के खिलाफ जो भी इस तरह से फिल्म निर्माताओं का सहयोग करेगा, उसके खिलाफ आंदोलन निश्चित तौर पर किया जाएगा."

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार आश्रम-3 का विरोध बढ़ता जा रहा है. ऐसे में संतों ने अब सड़कों पर आकर विरोध और प्रदर्शन की चेतावनी दी है. दिवाली बाद सभी संत इस मुहिम को प्रदेश भर में छेड़ेंगे. अखिल भारतीय संत समिति ने सामूहिक रूप से फिल्म का विरोध करते हुए यह बात कही है. समिति का कहना है कि संतों के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शासन प्रशासन संतों के साथ खिलवाड़ ना करें.

आश्रम-3 के खिलाफ संतों का अल्टीमेटम

आश्रम-3 को लेकर संतों दी आंदोलन की चेतावनी

प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम 3 को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर साधु संत और बजरंग दल के समर्थन में आ गए हैं. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा के सेट पर तोड़फोड़ की थी, जिसको लेकर उन पर केस भी दर्ज किए गए हैं. अखिल भारतीय संत समिति के पदाधिकारियों ने इसको लेकर अब विरोध किया है. साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ लगे केस वापस लेने की मांग की गई है.

प्रकाश झा नाम नहीं बदलेंगे तो होगा आंदोलन

संतों का कहना है कि "हिंदू धर्म के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रकाश झा अगर फिल्म का नाम नहीं बदलते हैं, तो दिवाली के बाद से सड़कों पर आंदोलन होगा. प्रदेश भर में संत धरना प्रदर्शन आंदोलन कर गिरफ्तारियां देंगे. साधु संतों का आरोप है कि शासन प्रशासन उनका सहयोग नहीं कर रहा है. ऐसे में संतों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

एमपी में कोरोना रिटर्न्स! वुहान की राह पर इंदौर, नए वैरिएंट AY-4.2 ने बढ़ाई चिंता

संतों के खिलाफ फिल्में बनाना गलत

अखिल भारतीय संत समिति के सदस्य रविदास महाराज का कहना है कि "सत्ता में बैठे लोग भले ही संतों की बात करते हैं, लेकिन संतों के खिलाफ इस तरह से फिल्में बनना कहीं ना कहीं गलत है. इस तरह की वेब सीरीज या फिल्म बनाए जाने से पहले संतो को दिखाई जानी चाहिए.बीजेपी हो या कांग्रेस संतों के खिलाफ जो भी इस तरह से फिल्म निर्माताओं का सहयोग करेगा, उसके खिलाफ आंदोलन निश्चित तौर पर किया जाएगा."

Last Updated : Oct 27, 2021, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.