भोपाल। मंगलवार को राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित संत समागम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उनके भाषण के दौरान कहा था कि भगवा पहनकर लोग चूरन बेच रहे हैं. भगवा पहनकर लोग दुष्कर्म कर रहे हैं. मंदिरों में दुष्कर्म हो रहे हैं क्या यही हमारा धर्म है ? हमारे सनातन धर्म को जिन लोगों ने बदनाम किया है भगवान उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.
इस विवादित बयान के बाद संत समागम में मौजूद साधु-संतों की प्रतिक्रिया सामने आई है, संतों का कहना है कि जो भी असली साधु होता है वो कभी ऐसी हरकतें नहीं करता है, कुछ साधु जरूर हैं जो भगवा को बदनाम कर रहे हैं, सरकार से उनकी मांग है कि ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
दिग्विजय सिंह बयान देने के बाद से सभी विपक्षी नेताओं के निशाने पर हैं ,इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने कहा था कि देशभर में मठ-मंदिरों को राजनीतिक अड्डा बनाने का प्रयास हो रहा है. इसके खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी. सनातन धर्म वाले स्वयं का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं होने दें. साधु-संत को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'जय श्री राम' की जगह पर 'जय सिया राम' बोला जाना चाहिए.