ETV Bharat / state

खूनी इश्क! नशे में टल्ली SAF जवान ने प्रेमिका के मां-भाई को मारी गोली - Shahpura police station area

सिरफिरे आशिक एसएएफ (SAF) के जवान ने प्रेमिका की मां और भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं मां की हालत नाजुक बताई जा रही है.

saf-jawan-shot-girlfriend-mother-and-brother
प्रेमिका के मां-भाई को मारी गोली
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 8:07 AM IST

Updated : Mar 31, 2021, 9:17 AM IST

भोपाल। राजधानी के शाहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक एसएएफ (SAF) के जवान ने अपनी प्रेमिका के भाई और मां पर बीती रात अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली सरकारी एसएलआर राइफल से चलाई गई थी, जिसमें एक गोली प्रेमिका के भाई के पेट और दूसरी गोली मां के पांव में लगी है, जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान भाई ने दम तोड़ दिया, जबकि मां की हालत नाजुक बताई जा रही है. मामले की जानाकारी लगते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

बचे परिवार के लोगों ने छुड़ाई बंदूक
बता दें कि, इस घटना के दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे, जिन्होंने आरोपी से बंदूक छुड़ाई. वरना आरोपी युवती के बाकी परिवारवालों पर भी गोली चला देता. दरअसल पीड़िता युवती और आरोपी की सगाई हुई थी, लेकिन शादी टूट जाने की वजह से आरोपी अजीत सिंह चौहान देर रात युवती के घर में घुस गया. उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा, जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

saf-jawan-shot-girlfriend-mother-and-brother
मां को मारी गोली

आरोपी ने सबूत मिटाने की कोशिश की
घटना के बाद युवती और उसके परिवार ने आरोपी से बंदूक छुड़ा कर उसे किचन में बंद कर दिया, जहां आरोपी ने अपनी पुलिस की वर्दी जलाई और उसके पास रखे कारतूस को ब्लास्ट करने की कोशिश की.

विवाह को लेकर जवान था नाराज
बताया जा रहा है कि जिस दौरान उसने प्रेमिका की मां और भाई पर अंधाधुंध फायरिंग की. उसी वक्त वह नशे की हालत में था. एसएएफ का जवान शादी की बात को लेकर प्रेमिका से नाराज था. इसी के चलते उसने यह कदम उठाया.

saf-jawan-shot-girlfriend-mother-and-brother
भाई को मारी गोली

जबलपुर: सिरफिरे आशिक ने नाबालिग के हाथ पर लिखा 'गोलू'

संविदा कार्यालय पर जवान था तैनात
यह जवान ड्यूटी पर संघ के संविदा कार्यालय पर तैनात था. जब वह बीती रात ड्यूटी से छूटा, तो सीधे अपनी एसएलआर बंदूक लेकर प्रेमिका के घर चला गया. वहां पर उसने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. 10 राउंड फायरिंग करने के बाद एक गोली मां के पांव और एक गोली भाई के पेट में लगी, जिसमें भाई की मौत हो गई.

भोपाल। राजधानी के शाहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक एसएएफ (SAF) के जवान ने अपनी प्रेमिका के भाई और मां पर बीती रात अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली सरकारी एसएलआर राइफल से चलाई गई थी, जिसमें एक गोली प्रेमिका के भाई के पेट और दूसरी गोली मां के पांव में लगी है, जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान भाई ने दम तोड़ दिया, जबकि मां की हालत नाजुक बताई जा रही है. मामले की जानाकारी लगते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

बचे परिवार के लोगों ने छुड़ाई बंदूक
बता दें कि, इस घटना के दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे, जिन्होंने आरोपी से बंदूक छुड़ाई. वरना आरोपी युवती के बाकी परिवारवालों पर भी गोली चला देता. दरअसल पीड़िता युवती और आरोपी की सगाई हुई थी, लेकिन शादी टूट जाने की वजह से आरोपी अजीत सिंह चौहान देर रात युवती के घर में घुस गया. उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा, जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

saf-jawan-shot-girlfriend-mother-and-brother
मां को मारी गोली

आरोपी ने सबूत मिटाने की कोशिश की
घटना के बाद युवती और उसके परिवार ने आरोपी से बंदूक छुड़ा कर उसे किचन में बंद कर दिया, जहां आरोपी ने अपनी पुलिस की वर्दी जलाई और उसके पास रखे कारतूस को ब्लास्ट करने की कोशिश की.

विवाह को लेकर जवान था नाराज
बताया जा रहा है कि जिस दौरान उसने प्रेमिका की मां और भाई पर अंधाधुंध फायरिंग की. उसी वक्त वह नशे की हालत में था. एसएएफ का जवान शादी की बात को लेकर प्रेमिका से नाराज था. इसी के चलते उसने यह कदम उठाया.

saf-jawan-shot-girlfriend-mother-and-brother
भाई को मारी गोली

जबलपुर: सिरफिरे आशिक ने नाबालिग के हाथ पर लिखा 'गोलू'

संविदा कार्यालय पर जवान था तैनात
यह जवान ड्यूटी पर संघ के संविदा कार्यालय पर तैनात था. जब वह बीती रात ड्यूटी से छूटा, तो सीधे अपनी एसएलआर बंदूक लेकर प्रेमिका के घर चला गया. वहां पर उसने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. 10 राउंड फायरिंग करने के बाद एक गोली मां के पांव और एक गोली भाई के पेट में लगी, जिसमें भाई की मौत हो गई.

Last Updated : Mar 31, 2021, 9:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.