भोपाल। राजधानी में हर साल की तरह इस साल भी 'रन भोपाल रन' का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए. हर कोई इस दौड़ में बड़े जोश में दिखाई दिया. रविवार को आयोजित इस मैराथन का ये पांचवा साल है. इस रन का उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है.
मैराथन में इस बार प्लास्टिक को पूरी तरह से बैन किया गया था. ये मैराथन को तीन कैटेगरी 5, 11 और 21 किलोमीटर में बांटा गया था. ये लाल परेड ग्राउंड से शुरू होकर टीटी नगर स्टेडियम पर खत्म हुई. इस बार दौड़ में शामिल होने वाले रनर्स को ऑर्गेनिक सेहतमंद फूड दिया गया. वहीं दौड़ में शामिल लोगों के उत्साहवर्धन और मनोरंजन के लिए ढोल, म्यूजिक बेंड का भी किया गया.