भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय गुना दौरे के बाद भोपाल पहुंचेंगे. भागवत 3 दिन तक भोपाल में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के संघ पदाधिकारियों की बैठक करेंगे. मोहन भागवत का यह भोपाल दौरा बहुत अहम माना जा रहा है.
मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार जाने के बाद मोहन भागवत का यह सबसे बड़ा दौरा माना जा रहा है. जिसमें 3 दिन गुना में छात्रों का शिविर आयोजित किया गया था. जिसमें छात्र के लिए विभिन्न शारीरिक और बौद्धिक गतिविधियों का आयोजन किया गया था. इसके बाद मोहन भागवत भोपाल पहुंचेंगे और 3 दिन तक लगातार पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे.
बता दें कि लगभग 5 साल बाद आरएसएस प्रमुख जिला प्रचारकों की बैठक लेंगे. इस दौरान 3 फरवरी को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के जिला प्रचार को की बैठक होगी. बताया जा रहा है कि, लगभग 5 साल के बाद होने वाली जिला प्रचारकों की बैठक बहुत महत्वपूर्ण है. वहीं 4 फरवरी को मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ क्षेत्र के विभाग प्रचारकों के साथ मोहन भागवत मंथन करेंगे. इसके बाद 5 और 6 फरवरी को आरएसएस से जुड़े अनुवांशिक संगठनों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे.
अहम है मोहन भागवता का दौरा
बता दें कि मोहन भागवत का मध्यप्रदेश दौरा बहुत अहम माना जा रहा है. क्योंकि हालही में जिस तरीके से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मध्यप्रदेश में जो विरोध देखा जा रहा है. उस पर संघ ने सभी पदाधिकारियों को फीडबैक लेने की जिम्मेदारी दी थी. अब देखना यह है कि भोपाल में होने वाली इस बैठक में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के विभाग प्रचारक जिला प्रचारक और अन्य अनुवांशिक संगठनों के प्रमुख के साथ मोहन भागवत क्या चर्चा करते हैं.