भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत 5 दिन के भोपाल दौरे पर हैं इस दौरान मोहन भागवत शारदा विहार स्कूल में अलग-अलग नेताओं और पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे. वहीं मंगलवार को मोहन भागवत ने शिवराज सरकार में शामिल मंत्रियों से 121 चर्चा की है. वहीं संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जल्द ही मोहन भागवत से मिलने जाएंगे.
बता दें कि करीब 10 महीने बाद भोपाल में RSS की बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें RSS प्रमुख मोहन भागवत अलग-अलग पदाधिकारियों और संगठन के लोगों से चर्चा करेंगे. इस दौरे से पहले ही संघ प्रमुख मोहन भागवत ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों से 121 चर्चा की है. मंगलवार को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मोहन भागवत ने अकेले में चर्चा की है. इसके पहले देर रात उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और अरविंद भदौरिया भी मोहन भागवत से मिलने पहुंचे थे.
बताया जा रहा है कि संघ से जुड़े मंत्रियों से मोहन भागवत 121 चर्चा कर रहे हैं, जिसमें खासतौर से प्रदेश सरकार के कामकाज और आने वाले समय में होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियों पर चर्चा की जा रही है. आपको बता दें कि संघ प्रमुख मोहन भागवत 5 दिन तक भोपाल में रहेंगे.
इस दौरान वह तीन दिन तक संघ के लोगों के साथ बैठक भी करेंगे. इसमें कोरोना संक्रमण, लॉकडाउन और मौजूदा हालात में संघ की गतिविधियां किस तरीके से बढ़ाई जाएं, इसको लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही प्रदेश में होने वाले उपचुनाव पर भी मोहन भागवत पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे.