ETV Bharat / state

मिशन नगरोदय के लिए रूट डायवर्ट, यातायात विभाग ने जारी की एडवाइजरी

यातायात पुलिस ने ये रुट मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मिशन नगरोदय के कार्यक्रम के लिए डायवर्ट किए हैं.

Route divert for Mission Nagarodaya
यातायात विभाग ने जारी की एडवाइजरी
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 4:35 PM IST

भोपाल। यातायात पुलिस ने शुक्रवार को शहर के कुछ रुट डायवर्ट किए हैं. यातायात पुलिस ने ये रुट मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मिशन नगरोदय के कार्यक्रम के लिए डायवर्ट किए हैं. इसके अलावा शहर में पार्किंग की व्यवस्था भी बनाई गई है जिसके कारण भी कई रुट डायवर्ट हुए हैं.

डायवर्ट किए गए रुट के नए रुट इस प्रकार हैं :

  • डायवर्ट रुट में रोशनपुरा, भारत टॉकीज से गुजरने वाले दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन अब वाण गंगा, सोलापुर, बीएचयू तिराहा, लिली टॉकीज से होते हुए भारत टॉकीज की ओर जाएंगे.
  • रोशनपुरा से रेलवे स्टेशन बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बस और रेडबस, अपेक्स बैंक लिंक रोड नंबर 1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस, मैदा मिल, जिंसी धर्म कांटा, ऐशबाग फाटक से होकर भारत टॉकीज होते हुए अपने स्थान तक पहुंचेगी.
  • भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहन लिली टॉकीज बीएचयू तिराहा कठलापूर मछली घर वाण गंगा होते हुए रोशनपुरा की ओर जाएंगे.
  • बस स्टैंड रेलवे स्टेशन टीटी नगर न्यू मार्केट जाने वाली मिनी और रेडबस भारत टॉकीज होते हुए ऐशबाग, बोगदा पुल, जिंसी चौराहा लिंक रोड नंबर वन होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी.
  • गांधी नगर बैरागढ़ लालघाटी से आने वाले वाहन वीआईपी रोड रेत घाट पॉलिटेक्निक चौराहा गांधीनगर तिराहा सेंट्रल पार्क से होते हुए विनय द्वार से प्रवेश कर अयोध्या बायपास पिपलानी बीएचईएल से आने वाले वाहन पिपलानी पैट्रोल पंप चौराहे से टर्न लेगें.

आज ही के दिन महात्मा गांधी ने शुरू किया था 'दांडी मार्च', जानिए इतिहास

कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए यह रहेगा रूट :

  • ओल्ड भोपाल के सभी रास्तों से आने वाले वाहन बस स्टैंड, भारत टॉकीज, अल्पना तिराहा, काली मंदिर, लिली टॉकीज चौराहे से पी एच क्यू मार्ग होते हुए विजय द्वार से लाल परेड ग्राउंड में पहुंचेंगे.
  • गांधी नगर बैरागढ़ लालघाटी से आने वाले वाहन वीआईपी रोड रेत घाट पॉलिटेक्निक चौराहे से गांधी पार्क चौराहा सेंटर पार्क विजय नगर से लाल परेड पहुंचेंगे.
  • अयोध्या बायपास पिपलानी बीएचईएल से आने वाले वाहन पिपलानी पैट्रोल पंप तिराहा से होकर पहुंचेंगे.

भोपाल। यातायात पुलिस ने शुक्रवार को शहर के कुछ रुट डायवर्ट किए हैं. यातायात पुलिस ने ये रुट मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मिशन नगरोदय के कार्यक्रम के लिए डायवर्ट किए हैं. इसके अलावा शहर में पार्किंग की व्यवस्था भी बनाई गई है जिसके कारण भी कई रुट डायवर्ट हुए हैं.

डायवर्ट किए गए रुट के नए रुट इस प्रकार हैं :

  • डायवर्ट रुट में रोशनपुरा, भारत टॉकीज से गुजरने वाले दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन अब वाण गंगा, सोलापुर, बीएचयू तिराहा, लिली टॉकीज से होते हुए भारत टॉकीज की ओर जाएंगे.
  • रोशनपुरा से रेलवे स्टेशन बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बस और रेडबस, अपेक्स बैंक लिंक रोड नंबर 1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस, मैदा मिल, जिंसी धर्म कांटा, ऐशबाग फाटक से होकर भारत टॉकीज होते हुए अपने स्थान तक पहुंचेगी.
  • भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहन लिली टॉकीज बीएचयू तिराहा कठलापूर मछली घर वाण गंगा होते हुए रोशनपुरा की ओर जाएंगे.
  • बस स्टैंड रेलवे स्टेशन टीटी नगर न्यू मार्केट जाने वाली मिनी और रेडबस भारत टॉकीज होते हुए ऐशबाग, बोगदा पुल, जिंसी चौराहा लिंक रोड नंबर वन होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी.
  • गांधी नगर बैरागढ़ लालघाटी से आने वाले वाहन वीआईपी रोड रेत घाट पॉलिटेक्निक चौराहा गांधीनगर तिराहा सेंट्रल पार्क से होते हुए विनय द्वार से प्रवेश कर अयोध्या बायपास पिपलानी बीएचईएल से आने वाले वाहन पिपलानी पैट्रोल पंप चौराहे से टर्न लेगें.

आज ही के दिन महात्मा गांधी ने शुरू किया था 'दांडी मार्च', जानिए इतिहास

कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए यह रहेगा रूट :

  • ओल्ड भोपाल के सभी रास्तों से आने वाले वाहन बस स्टैंड, भारत टॉकीज, अल्पना तिराहा, काली मंदिर, लिली टॉकीज चौराहे से पी एच क्यू मार्ग होते हुए विजय द्वार से लाल परेड ग्राउंड में पहुंचेंगे.
  • गांधी नगर बैरागढ़ लालघाटी से आने वाले वाहन वीआईपी रोड रेत घाट पॉलिटेक्निक चौराहे से गांधी पार्क चौराहा सेंटर पार्क विजय नगर से लाल परेड पहुंचेंगे.
  • अयोध्या बायपास पिपलानी बीएचईएल से आने वाले वाहन पिपलानी पैट्रोल पंप तिराहा से होकर पहुंचेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.