भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के राजनीतिक सलाहकार रहे आरके मिगलानी ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह का खंडन किया है. मिगलानी ने कहा कि वे अपने जीवन में कभी किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं गए हैं. हालांकि, उन्होंने अपना टेस्ट करवाया था, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई है.
मिगलानी ने कहा कि उन्होंने अपना टेस्ट करवाया था, जिसके बाद राकेश श्रीवास्तव जोकि एक डॉक्टर हैं, उन्होंने कहा कि अस्पताल में 11 मार्च को कोरोना वायरस और स्वाइन फ्लू दोनों टेस्ट कराए गए थे, जो निगेटिव आए हैं. इसके अलावा मिगलानी ने कहा कि वे ऐसा करने वाले भोपाल में पहले व्यक्ति हैं.
उन्होंने कहा कि ज्यादा जानकारी चाहने वाले कृपया एम्स भोपाल या सीजीएम से संपर्क कर सकते हैं. मिगलानी के कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह उड़ रही थी, जिसके बाद उन्होंने खुद जांच रिपोर्ट निगेटिव आने की पुष्टि की है.
पूरे प्रदेश में वर्तमान में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें से बुधवार को दिन एक मरीज की मौत हो गई है. इंदौर में 10, जबलपुर में 6, भोपाल में 2, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.