भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) ने जून में होने वाली परीक्षाओं की गाइडलाइन जारी कर दी है. बता दें 23 जून से RGPV की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिसके लिए शनिवार को RGPV ने गाइडलाइन जारी कर दी है. गौरतलब है कि परीक्षाओं के संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने RGPV के कुलपति को ज्ञापन सौंपा था.
50 मिनट पहले पहुंचना होगा सेंटर
जारी गाइडलाइन के तहत अब छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए रिर्पोटिंग टाइम 50 मिनट पहले का दिया गया है. इसके अलावा अपनी गाड़ी से परिक्षा केंद्र पहुंचने वाले छात्रों के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है, जिसके तहत अब टू व्हीलहर पर सिर्फ एक छात्र और फोर व्हीलर में सिर्फ दो छात्रों को ही आने की अनुमति है. वहीं यूनिवर्सिटी की बस के जरिए परीक्षा केंद्र आने वाले छात्रों की बस की बैठक क्षमता का 50 प्रतिशत ही उपयोग करने की अनुमति दी गई है.
ये भी पढ़ें- RGPV ने संविदा प्राध्यापकों की सेवाएं की खत्म, सीएम शिवराज से की ये अपील
छात्रों को सैनिटाइजर और मास्क लाना अनिवार्य
इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर छात्रों को पानी की बोतल, सैनिटाइजर और मास्क लाना अनिवार्य होगा. अगर किसी छात्र को बुखार या खांसी-जुखाम की तकलीफ है तो वह दवाई भी अपने साथ लेकर आएगा.
ये भी पढ़ें- खतरनाक है MP में टिड्डी दल का हमला, अब तक करोड़ों का नुकसान
परीक्षा के लिए सौंपा था ज्ञापन
बता दें, इस साल RGPV में 13 हजार 500 आवेदन ही जमा हो पाए हैं. विश्वविद्यालय की इस परीक्षा में करीब 40 हजार स्टूडेंट्स शामिल होने हैं. शनिवार तक करीब 13 हजार 500 आवेदन ही वि.वि के पास पहुंचे हैं. इसकी एक वजह कॉलेजों द्वारा स्टूडेंट के फॉर्म यूनिवर्सिटी को फॉरवर्ड नहीं करना भी है. जिसको लेकर UGC और AICTE के पास कॉलेजों द्वारा फीस जमा कराने के लिए दबाव बनाए जाने की शिकायतें पहुंच रही हैं. इसके तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने RGPV के कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार को ज्ञापन भी सौंपा था.