भोपाल। मध्य प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या अभी भी लगातार बढ़ती जा रही है, प्रदेश के कई जिले अभी भी खतरनाक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि यहां मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है, बल्कि लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं.
सीनियर डॉक्टरों को दिए गए निर्देश
मंत्रालय में हुई समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने सीनियर डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के सभी वार्डों में निरीक्षण करें और बेहतर इलाज देने का पूरा प्रयास करें. साथ ही उन्होंने हिदायत दी है कि इलाज में किसी भी प्रकार की चूक या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी .
समीक्षा बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड अस्पतालों में वरिष्ठ चिकित्सक रोज वार्डों में जाएं तथा मरीजों को सर्वोत्तम इलाज दें. इलाज में थोड़ी भी लापरवाही अथवा चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हमीदिया अस्पताल को कोरोना के इलाज में आदर्श अस्पताल की भूमिका निभाना चाहिए और वहां मृत्यु दर न्यूनतम करने का प्रयास किया जाए. सीएम ने एसीएस हैल्थ को निर्देश दिए कि उन्हें हमीदिया में इलाज की रोज रिपोर्ट दी जाए .
नहीं होगी अब ई-पास की आवश्यकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आने-जाने के लिए अब ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी, राज्य से बाहर आने-जाने के लिए ई-पास लिए जा सकेंगे, इस दौरान मुख्य सचिव ने बताया कि ये ई-पास ऑटो जनरेटेड होंगे .
मरीजों को बेवजह रेफर न करें
सागर जिले की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने पूछा है कि सागर में मेडिकल कॉलेज में सारी सुविधाएं होने के बावजूद कुछ मरीजों को रेफर क्यों किया गया ? उन्होंने एसीएस हेल्थ को सागर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं सुधरवाने के निर्देश दिए. मरीजों को बेवजह रेफर किया जाना ठीक नहीं है.
बुरहानपुर की रिकवरी रेट 67 प्रतिशत
बुरहानपुर जिले की समीक्षा में बताया गया कि वहां रिकवरी रेट काफी अच्छी 67 प्रतिशत है, वहां 297 पॉजिटिव प्रकरणों में से 200 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, बुरहानुपर में वर्तमान में एक्टिव प्रकरणों की संख्या 82 है, जिले में फीवर क्लीनिक भी अच्छा कार्य कर रहे हैं, वहां 5 हजार से अधिक व्यक्ति स्वास्थ्य जांच करवा चुके हैं , सीएम ने जिले की व्यवस्थाओं की सराहना की तथा कहा कि आगे भी पूरी सावधानी से कार्य करें, थोड़ी भी चूक भारी पड़ सकती है .
अस्पताल को नोटिस दें
सी.एच.एल. अपोलो अस्पताल में संक्रमण फैलने के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल में संक्रमण फैलना घोर लापरवाही है, अस्पताल को नोटिस दिया जाए.
नीमच जिले पर भी दिया जाए विशेष ध्यान
नीमच जिले में कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सीएम ने निर्देश दिए की नीमच जिले पर विशेष ध्यान दिया जाए. सर्वे बढ़ाया जाए, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाए, टेस्टिंग बढ़ाई जाए, नीमच जिले का पॉजिटिव रेट 40 प्रतिशत है.