ETV Bharat / state

चेक-पोस्ट पर बंद होगी अवैध वसूली- मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

भोपाल में राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत उपस्थित रहे.

Review meeting of revenue collection held in Bhopal
राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 5:24 AM IST

भोपाल| प्रशासन अकादमी में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों, निरीक्षकों और फ्लाईंग स्क्वाड की राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी चेक पोस्ट पर अवैध वसूली को बंद किया जाए. प्रदेश में परिवहन माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश अधिकारियों को दिए है.

राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक

समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा है कि परिवहन अधिकारियों को किसी भी प्रकार का कोई डर नहीं होना चाहिए. सरकार उनके साथ है. परिवहन माफिया के विरुद्ध जिस तरह की कार्रवाई हो सकती है वह निश्चिंत होकर करें. समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन एसएन मिश्रा, परिवहन आयुक्त बी. मधु कुमार और अपर आयुक्त परिवहन भी उपस्थित थे.

भोपाल| प्रशासन अकादमी में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों, निरीक्षकों और फ्लाईंग स्क्वाड की राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी चेक पोस्ट पर अवैध वसूली को बंद किया जाए. प्रदेश में परिवहन माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश अधिकारियों को दिए है.

राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक

समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा है कि परिवहन अधिकारियों को किसी भी प्रकार का कोई डर नहीं होना चाहिए. सरकार उनके साथ है. परिवहन माफिया के विरुद्ध जिस तरह की कार्रवाई हो सकती है वह निश्चिंत होकर करें. समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन एसएन मिश्रा, परिवहन आयुक्त बी. मधु कुमार और अपर आयुक्त परिवहन भी उपस्थित थे.

Intro:( रेडी टू अपलोड )


चेक-पोस्ट पर बंद होगी अवैध वसूली , परिवहन माफिया के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्यवाही - मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

भोपाल | प्रशासन अकादमी में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों, निरीक्षकों और फ्लाईंग स्क्वाड की राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित की गई . इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत उपस्थित रहे . इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी चेक पोस्ट पर अवैध वसूली को बंद किया जाए , प्रदेश में परिवहन माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं . समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा है कि परिवहन अधिकारियों को किसी भी प्रकार का कोई डर नहीं होना चाहिए , सरकार उनके साथ है . परिवहन माफिया के विरुद्ध जिस तरह की कार्यवाही हो सकती है वह निश्चिंत होकर करें . समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन एस.एन. मिश्रा, परिवहन आयुक्त बी. मधु कुमार और अपर आयुक्त परिवहन भी उपस्थित थे .

Body:गोविंद सिंह राजपूत ने माफिया की चर्चा करते हुए कहा कि परिवहन विभाग में संगठित माफिया द्वारा अनेक अनियमितताएँ किये जाने की शिकायतें मिल रही थीं, जिनके द्वारा चेक-पोस्टों पर 500-500 अवैध गाड़ियों की निकासी कराने की जानकारी भी प्राप्त हो रही थी . यार्डों में खड़ी गाड़ियों पर करोड़ों का बकाया टैक्स भुगतान नहीं किये जाने की बात मेरे संज्ञान में आई है . गोविंद सिंह राजपूत ने बड़ी संख्या में बहुत-सी वाल्वो ए.सी. बस मालिक द्वारा विभिन्न त्यौहारों पर यात्रियों से निर्धारित किराये से अधिक की राशि वसूल किये जाने तथा रेत और अन्य प्रकार की सामग्री की ओवर-लोडिंग पर भी रोक लगाना बहुत जरूरी है .

31 मार्च तक बकाया 1700 करोड़ परिवहन राजस्व वसूली के निर्देश

राजस्व वसूली में पीछे रहे अधिकारियों की जिलेवार समीक्षा करते हुए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि वर्ष 2019-20 में राजस्व वसूली का लक्ष्य 4 हजार करोड़ निर्धारित है . इसमें से अभी तक 2211 करोड़ राजस्व के रूप में प्राप्त हुए हैं . उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगले ढाई माह में अर्थात 31 मार्च तक 1689 करोड़ रूपये की बकाया वसूली की जाना सुनिश्चित करे . इसके लिये पूरा परिवहन अमला स्वयं नाकों पर उपस्थित रहें . उन्होंने राजस्व वसूली में श्योपुर एवं शिवपुरी जिले के परिवहन अमले की सराहना की जो प्रदेश में अभी तक राजस्व वसूली में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर है .

Conclusion:चिन्हित वाहन मालिकों पर सबसे पहले कार्यवाही

परिवहन मंत्री ने कहा कि सबसे पहले चिन्हित वाहन मालिकों पर कार्यवाही करें, जिनसे बड़ी राशि की वसूली की जाना है . उन्होंने कहा कि इसके लिये एक विशेष दल गठित करें . उन्होंने कहा कि जो अधिकारी अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करेंगे, उन्हे 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जायेगा . साथ ही, काम के प्रति लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही भी की जायेगी . राजपूत ने कहा कि राजस्व वसूली की रिपोर्ट के आधार पर गोपनीय चरित्रावली में मूल्यांकन दर्ज किया जाएगा .

'वन टाइम सेटलमेंट'' योजना में 90 प्रतिशत तक छूट

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि 'वन टाइम सेटलमेंट'' योजना के अंतर्गत छूट का लाभ लेकर वाहन मालिकों को टैक्स भरने का अवसर दिया गया है . इसमें टैक्स में 90 प्रतिशत तक छूट दिये जाने का प्रावधान है . उन्होंने अधिकारियों को इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये . इस योजना से आम जनता एवं सरकार दोनों ही लाभान्वित हो सकेंगे .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.