भोपाल। मध्य प्रदेश नगरीय निकाय की आरक्षण प्रक्रिया में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. प्रदेश के 99 नगर पालिका में अध्यक्ष किस वर्ग का होगा उससे पर्दा उठ गया है. प्रदेश की 99 नगर पालिका में से 53 नगर पालिकाओं को अनारक्षित किया गया है. इनमें से अनारक्षित महिला वर्ग के लिए 26 सीट निर्धारित की गई हैं. वहीं एससी वर्ग के लिए 15 आरक्षित की गई हैं. इनमें से 8 सीट एससी महिला के लिए आरक्षित की गई हैं. वहीं 25 सीट ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित की गई है.
53 नगर पालिका अनारक्षित
सारंगपुर, सिवनी-मालवा, बेगमगंज, टीकमगढ़, नौगांव, पोरसा, अशोकनगर, डोंगर-परासिया, सीहोरा, कोतमा, पसान, सीधी, बड़नगर, गंजबासौदा, नरसिंहगढ़, सिहोर, पीथमपुर, बड़वाह, नरसिंहपुर, सेंधवा, गाडरवारा, अनूपपुर, आगर, शाजापुर, उमरिया, दमोह और खाचरोद इन नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कोई भी सामान्य वर्ग का उम्मीदवार चुनाव लड़ सकता है.
अनारक्षित महिला वर्ग के लिए 26 सीट
बैतूल, विदिशा, राजगढ़, पिपरिया, गढ़ाकोटा, पन्ना, खरगोन, बालाघाट, नैनपुर, धनपुरी, महिदपुर, शिवपुरी, बैरसिया, मुलताई, देवरी, दतिया, गुना, वारासिवनी, चौरई, सौसर, अमरवाड़ा, करेली, नीमच, अंबाह, मंडीदीप, सुजालपुर.
SC वर्ग के लिए 15 आरक्षित
एससी वर्ग के लिए मकरोनिया, दमुआ, डबरा, गोहद, सारणी, खुरई, आमला, चंदेरी, बीना, गोटेगांव, नागदा, भिंड, हटा, महाराजपुर, लहार आरक्षित की गई है.
पढ़ें- भोपाल-खंडवा OBC महिला, छिंदवाड़ा ST, इंदौर-जबलपुर-रीवा सभी के लिए फ्री
एससी महिला के लिए 8 आरक्षित
8 नगर पालिका एससी महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं, जिसमें खुरई, सारणी, गोहद, दमुआ, गोटेगांव, नागदा, भिंड और हटा शामिल हैं.
25 सीट ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित
सबलगढ़, शहडोल, सिरोंज, मैहर, सिवनी, मंडला, रहली, इटारसी, पनागर, जुन्नारदेव, राघोगढ़, मनावर.
ओबीसी महिला वर्ग के लिए आरक्षित
छतरपुर, धार, जावरा, सनावद, नेपानगर, आष्टा, हरदा, व्यावरा, पांढुर्ना, श्योपुरकला, होशंगाबाद, रायसेन और मंदसौर.