भोपाल। नगर निगम भोपाल के पार्षदों और महापौर का कार्यकाल फरवरी के माह में ही समाप्त हो गया था, जिसके बाद से ही चुनाव की कवायद को लेकर प्रयास किए गए, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे टाल दिया गया. बाद में तीन बार नगर निगम के वार्डों का आरक्षण किए जाने की प्रक्रिया को लेकर सूचना जारी की गई, लेकिन किसी ना किसी कारण की वजह से यह संभव नहीं हो पाया. आखिरकार आज नगर निगम के वार्डों का आरक्षण समन्वय भवन में किया जाएगा. जिसकी तैयारियां भी प्रशासन और नगर निगम के द्वारा कर ली गई हैं. आज शहर के सभी 85 वार्डों का आरक्षण निर्धारित कर दिया जाएगा. इसके बाद चुनावी प्रक्रिया को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू होगी.
शहर में किस वार्ड से कौन प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा, कौन सा वार्ड आरक्षित रहेगा और किस वार्ड से चुनाव लड़ने के लिए महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. इसका निर्णय आज आरक्षण प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा. दरअसल साउथ टीटी नगर क्षेत्र में बनाई जा रही स्मार्ट सिटी के चलते वार्ड क्रमांक- 25 , वार्ड क्रमांक- 31 और वार्ड क्रमांक- 32 के ज्यादातर मतदाता दूसरे स्थानों पर रहने चले गए हैं, ऐसी स्थिति में वार्ड परिसीमन को एक बार फिर से किए जाने की लगातार मांग उठ रही है. वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया को लेकर दो व्यक्तियों के द्वारा लगाए गए आवेदन पर बुधवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सुनवाई की है. इसमें उन्होंने कहा है कि, वार्ड परिसीमन जनगणना के आधार पर होगा, ना कि मतदाताओं के आधार पर. कलेक्टर के द्वारा इन आवेदनों को खारिज कर दिया गया है और इस संबंध में जानकारी हाईकोर्ट को भी भेज दी गई है, कुछ लोगों के द्वारा इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में भी अपील की गई थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस पूरे परिसीमन को लेकर एक माह में जानकारी देने के लिए कहा था .
समन्वय भवन में होने वाली आरक्षण प्रक्रिया के लिए सीमित संख्या में ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तय किए गए नियमों का इस दौरान सख्ती से पालन भी करना होगा. लोगों को आरक्षण प्रक्रिया का लाइव टेलीकास्ट दिखाने के लिए जरूर बाहर प्रांगण में व्यवस्था की गई है, लेकिन जिस जगह पर आरक्षण प्रक्रिया होगी, वहां पर संख्या को काफी सीमित रखा गया है. इसके अलावा कलेक्टर के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि, आरक्षण प्रक्रिया के दौरान आने वाले सभी लोगों को फेस मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा. सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग भी रखनी होगी.
निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा भोपाल नगर निगम, वार्डों का आरक्षण आज होगा संपन्न - भोपाप न्यूज
नगर निगम भोपाल ने निकाय चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं. तीन बार निगम के वार्डों का आरक्षण किए जाने की प्रक्रिया को लेकर सूचना जारी की गई, लेकिन किसी ना किसी कारण की वजह से ये संभव नहीं हो पाया, लेकिन आज निगम के वार्डों का आरक्षण समन्वय भवन में किया जाएगा.
भोपाल। नगर निगम भोपाल के पार्षदों और महापौर का कार्यकाल फरवरी के माह में ही समाप्त हो गया था, जिसके बाद से ही चुनाव की कवायद को लेकर प्रयास किए गए, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे टाल दिया गया. बाद में तीन बार नगर निगम के वार्डों का आरक्षण किए जाने की प्रक्रिया को लेकर सूचना जारी की गई, लेकिन किसी ना किसी कारण की वजह से यह संभव नहीं हो पाया. आखिरकार आज नगर निगम के वार्डों का आरक्षण समन्वय भवन में किया जाएगा. जिसकी तैयारियां भी प्रशासन और नगर निगम के द्वारा कर ली गई हैं. आज शहर के सभी 85 वार्डों का आरक्षण निर्धारित कर दिया जाएगा. इसके बाद चुनावी प्रक्रिया को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू होगी.
शहर में किस वार्ड से कौन प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा, कौन सा वार्ड आरक्षित रहेगा और किस वार्ड से चुनाव लड़ने के लिए महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. इसका निर्णय आज आरक्षण प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा. दरअसल साउथ टीटी नगर क्षेत्र में बनाई जा रही स्मार्ट सिटी के चलते वार्ड क्रमांक- 25 , वार्ड क्रमांक- 31 और वार्ड क्रमांक- 32 के ज्यादातर मतदाता दूसरे स्थानों पर रहने चले गए हैं, ऐसी स्थिति में वार्ड परिसीमन को एक बार फिर से किए जाने की लगातार मांग उठ रही है. वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया को लेकर दो व्यक्तियों के द्वारा लगाए गए आवेदन पर बुधवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सुनवाई की है. इसमें उन्होंने कहा है कि, वार्ड परिसीमन जनगणना के आधार पर होगा, ना कि मतदाताओं के आधार पर. कलेक्टर के द्वारा इन आवेदनों को खारिज कर दिया गया है और इस संबंध में जानकारी हाईकोर्ट को भी भेज दी गई है, कुछ लोगों के द्वारा इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में भी अपील की गई थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस पूरे परिसीमन को लेकर एक माह में जानकारी देने के लिए कहा था .
समन्वय भवन में होने वाली आरक्षण प्रक्रिया के लिए सीमित संख्या में ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तय किए गए नियमों का इस दौरान सख्ती से पालन भी करना होगा. लोगों को आरक्षण प्रक्रिया का लाइव टेलीकास्ट दिखाने के लिए जरूर बाहर प्रांगण में व्यवस्था की गई है, लेकिन जिस जगह पर आरक्षण प्रक्रिया होगी, वहां पर संख्या को काफी सीमित रखा गया है. इसके अलावा कलेक्टर के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि, आरक्षण प्रक्रिया के दौरान आने वाले सभी लोगों को फेस मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा. सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग भी रखनी होगी.