भोपाल/शिवपुरी/रीवा/मंदसौर। पूरे मध्य प्रदेश में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर जगह-जगह ध्वजारोहण हुआ और परेड के साथ झांकियां निकाली गईं. भोपाल में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने ध्वजारोहण किया. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में झंडा वंदन किया. 29 जिला मुख्यालयों पर मंत्री और 20 में कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया. शिवपुरी में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने झंडा फहराया.
-
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में ध्वज फहराया। pic.twitter.com/668WIOV38L
— Governor of Madhya Pradesh (@GovernorMP) January 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में ध्वज फहराया। pic.twitter.com/668WIOV38L
— Governor of Madhya Pradesh (@GovernorMP) January 26, 2023राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में ध्वज फहराया। pic.twitter.com/668WIOV38L
— Governor of Madhya Pradesh (@GovernorMP) January 26, 2023
राज्यपाल ने भोपाल में फहराया झंडा: बारिश और कोहरे के बीच गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह भोपाल में मनाया गया. गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. राज्यपाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, प्रदेश और देश की उन्नति के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए. इस दौरान विभागों द्वारा निकाली गई झांकियां सभी के आकर्षण का केंद्र रहीं. राज्यपाल ने संबोधन के दौरान मध्यप्रदेश के कई अच्छे कामों को जनता के सामने गिनाया. उन्होंने एमपी की तारीफ में कहा कि, "कोविड 19 की विषम परिस्थितियों में दुनिया की अर्थ वयवस्था के प्रभावित होने के बावजूद मध्यप्रदेश अपनी अर्थ वयवस्था को मजबूती देने में सफल रहा है, ये प्रसन्नता का विषय है. राज्य सरकार प्रदेश को शांति और सद्धाव वाला प्रदेश बनाए रखने के लिए संकल्पित होकर काम कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कई विषयों की चर्चा की."
-
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा!
— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) January 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिवपुरी में झंडा वंदन किया।
सशक्त भारत के निर्माण के लिए हमें मिलकर सशक्त मध्यप्रदेश बनाना है।#RepublicDay2023 #26January pic.twitter.com/3uOrdRoQEm
">सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा!
— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) January 26, 2023
आज 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिवपुरी में झंडा वंदन किया।
सशक्त भारत के निर्माण के लिए हमें मिलकर सशक्त मध्यप्रदेश बनाना है।#RepublicDay2023 #26January pic.twitter.com/3uOrdRoQEmसारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा!
— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) January 26, 2023
आज 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिवपुरी में झंडा वंदन किया।
सशक्त भारत के निर्माण के लिए हमें मिलकर सशक्त मध्यप्रदेश बनाना है।#RepublicDay2023 #26January pic.twitter.com/3uOrdRoQEm
मंत्री यशोधरा सिंधिया ने शिवपुरी में फहराया तिरंगा: शिवपुरी जिले के पोलो ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस मुख्य समारोह में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद संयुक्त परेड की सलामी ली. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया. इस दौरान हुए कार्यक्रम में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अलग अंदाज में नजर आईं. कार्यक्रमों में जैसे ही हिंदुस्तान का दिल धड़का दो गीत पर छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी, मंच पर बैठी मंत्री यशोधरा राजे इतनी उत्साहित हो गईं और वे मंच से उठकर सामने आ गईं. उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए खुद उनके साथ परफॉर्म किया.
कमलनाथ ने कांग्रेस ऑफिस में फहराया झंडा: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने झंडा वंदन किया. इस दौरान कमलनाथ ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, "मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे प्रदेश सही पटरी पर आए. मुझे पूरी उम्मीद है कि प्रदेश के मतदाता करोड़ों लोगों के सपनों को साकार करेंगे." बीजेपी कांग्रेस कार्यालय के साथ ही नगर निगम मुख्यालय में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया. वहीं रीवा के गोविंदगढ़ थाना में पदस्थ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह "मेरा रंग दे बसंती चोला" देश भक्ति गीत गाते नजर आ रहे हैं और उनके हाथों में तिरंगा है. इस गीत के माध्यम से उन्होनें लोगो को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
मंत्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर में धव्जारोहण किया: मंदसौर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया. जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज ग्राउंड में हुए खास आयोजन में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सुबह 9:00 बजे ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी ली. इसके बाद वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री के संदेश का भी वाचन किया. इस दौरान समारोह में स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की भी प्रस्तुतियां दी.