भोपाल। पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय रहा. जिसके चलते शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, चंबल और ग्वालियर संभाग के जिलों में भारी से लेकर मध्यम बारिश दर्ज की गई. वहीं अगले चौबीस घंटों के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के कई स्थानों में रेड से लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.
होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर और सिवनी में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं विदिशा, रायसेन, सीहोर, उज्जैन, देवास, कटनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर और दमोह में अति भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसके अलावा रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, छतरपुर, टीकमगढ़, राजगढ़, खंडवा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी में भारी बारिश का अनुमान है. राजधानी भोपाल के मौसम की बात करें तो कल देर शाम से ही राजधानी में लगातार बारिश का दौर जारी है, जो कि अगले 24 घंटों में और तेज हो सकता है. जिसके लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जताया है.