भोपाल। मध्यप्रदेश में 2019 में हुई शिक्षकों की भर्ती में 694 हजार से ज्यादा दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भी सिलेक्ट हुए हैं. इसमें प्रदेश के पड़ोसी राज्य ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, पंजाब तक के अभ्यर्थी शामिल हैं. यह जानकारी सरकार ने विधानसभा में कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में दी है. सरकार ने जबाव में बताया कि 2019 में हुई भर्ती में 11948 शिक्षिकों का चयन हुआ था. (teacher recruitment mp)
यह पूछा था कांग्रेस विधायक ने सवाल
कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने विधानसभा में सवाल पूछा था कि प्रदेश में अध्यापक संवर्ग 1 और 2 की भर्ती हेतु परीक्षाएं 2018 में आयोजित की गई थी. इसमें से किन-किन संवर्ग के टीचर्स की नियुक्तियां की गईं, इसमें किन-किन राज्यों के हैं. जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक की भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा साल 2019 में आयोजित की गई थी.
टीचर ने छात्राओं को बेहरमी से पीटा, वीडियो वायरल
इसकी नियुक्ति आयोग ने 2021 में जारी की थी. इसमें कुल 11 हजार 948 शिक्षिकों की भर्ती की गई. इसमें 8318 उच्च माध्यमिक और 3663 माध्यमिक शिक्षकों का चयन किया गया. इसमें से दूसरे राज्यों के कुल 694 अभ्यर्थियों का शिक्षक के तौर पर चयन किया गया. इसमें 584 का चयन उच्च माध्यमिक शिक्षक के तौर पर, जबकि 110 का चयन माध्यमिक शिक्षक के तौर पर किया गया.
इन्हें मिली नौकरी
नौकरी पाने वालों में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलावा आंध्रप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल के अभ्यर्थी भी शामिल हैं. स्कूल शिक्षा मंत्री ने जबाव में बताया कि मध्यप्रदेश के निवासियों के लिए पृथक से कोई आरक्षण का प्रावधान नहीं है. आरक्षण क्षेत्र में केवल मध्यप्रदेश के अभ्यर्थियों को ही आरक्षण का लाभ दिया गया है.