ETV Bharat / state

नैनो ईवी को देखकर खुश हुए रतन टाटा, गाड़ी की ली टेस्ट ड्राइव

टाटा मोटर्स ने नैनों कार का नया प्रारूप तैयार किया है. यह कार अब इलेक्ट्रिक हो गई है. कंपनी ने जब इस कार रतन टाटा को दिया, तो वह बहुत खुश हुए और ड्राइव पर निकल गए. (ratan tata driver nano ev)

Ratan Tata
रतन टाटा
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 9:34 PM IST

हैदराबाद। रतन टाटा की ड्रीम कार नैनो को उनकी कंपनी ने हाल ही में नया कलेवर दिया है. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए पावरट्रेन बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रा ईवी ने लखटकिया कार को कस्टमाइज कर इलेक्ट्रिक कार का रूप दे दिया है. इस कार की डिलीवरी जब रतन टाटा को हुई तो वह बहुत खुश हुए. उन्होंने कार की ड्राइव भी ली. (ratan tata drive nano ev)

कंपनी के लिए 'सुपर प्राउड' फीलिंग
कंपनी ने कार की जानकारी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है. कंपनी ने जानकारी दी है कि रतन टाटा को कार बेहद पसंद आई है. उन्होंने नैनो ईवी कार की सवारी का आनंद भी उठाया है. कंपनी ने आगे कहा कि रतन टाटा को 72V Nano EV डिलीवर करना और उनका फीडबैक हासिल करना 'सुपर प्राउड' फीलिंग है. (nano ev features)

Hijab Controversy: उज्जैन में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश,असामाजिक तत्वों ने कलेक्टर ऑफिस पर लगाए आपत्तिजनक पोस्टर

Tata Nano EV के फीचर्स जानें
नैनो ईवी 4 सीटों वाली कार है. इसकी रेंज 160 किलोमीटर तक है. यह कार 10 सेकेंड से कम समय में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसमें लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. टाटा मोटर्स का इस कार के बारे में कहना है कि यह रियल कार वाली फील देती है. मॉडर्न ग्राहकों को पर्यावरण के अनुकूल पर्सनल ट्रांसपोर्टेशन मुहैया कराने के प्रयास में किसी भी चीज से समझौता नहीं किया गया है.

हैदराबाद। रतन टाटा की ड्रीम कार नैनो को उनकी कंपनी ने हाल ही में नया कलेवर दिया है. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए पावरट्रेन बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रा ईवी ने लखटकिया कार को कस्टमाइज कर इलेक्ट्रिक कार का रूप दे दिया है. इस कार की डिलीवरी जब रतन टाटा को हुई तो वह बहुत खुश हुए. उन्होंने कार की ड्राइव भी ली. (ratan tata drive nano ev)

कंपनी के लिए 'सुपर प्राउड' फीलिंग
कंपनी ने कार की जानकारी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है. कंपनी ने जानकारी दी है कि रतन टाटा को कार बेहद पसंद आई है. उन्होंने नैनो ईवी कार की सवारी का आनंद भी उठाया है. कंपनी ने आगे कहा कि रतन टाटा को 72V Nano EV डिलीवर करना और उनका फीडबैक हासिल करना 'सुपर प्राउड' फीलिंग है. (nano ev features)

Hijab Controversy: उज्जैन में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश,असामाजिक तत्वों ने कलेक्टर ऑफिस पर लगाए आपत्तिजनक पोस्टर

Tata Nano EV के फीचर्स जानें
नैनो ईवी 4 सीटों वाली कार है. इसकी रेंज 160 किलोमीटर तक है. यह कार 10 सेकेंड से कम समय में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसमें लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. टाटा मोटर्स का इस कार के बारे में कहना है कि यह रियल कार वाली फील देती है. मॉडर्न ग्राहकों को पर्यावरण के अनुकूल पर्सनल ट्रांसपोर्टेशन मुहैया कराने के प्रयास में किसी भी चीज से समझौता नहीं किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.