ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच का अभियान, बकरीद गाय की इबादत का दिन, ईद पर मुसलमान करें गौ सेवा, गाय को खिलाए गुड़ चना मेवा - राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की अपील

ईदुज्जुहा के दिन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने मुसलमानों से गौ सेवा करने और गुड़ चना मेवा खिलाने की अपील की है. इस मौके पर काऊ मिल्क पार्टियां आयोजित की जाएगी.

gauseva on Idujjuha
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच का अभियान
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 7:45 PM IST

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच का अभियान

भोपाल। ईदुज्जुहा पर मुसलमान करें गौ सेवा और गाय को खिलाएं गुड़ चना मेवा. राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने पूरे देश में इस बार इसी तरह से ईद मनाए जाने की अपील की है. दिल्ली समेत कई राज्यों में काऊ मिल्क पार्टी का जलसा भी रखा गया है जिसमें गाय का दूध पिया और पिलाया जाएगा. फिर गाय को गुड़ चारा खिलाकर गौ सेवा का संकल्प लिया जाएगा. पिछले दिनों मध्यप्रदेश में हुए अभ्यास वर्ग में ये तय किया गया था कि इस बार ईदुज्जुहा पर देश भर में मुसलमान भाई बकरीद के दिन गौ सेवा करेंगे. उसी के बाद पूरे देश में बकरीद और उसके बाद पूरे एक हफ्ते तक मुसलमानों के बीच चलने वाले जलसे में गाय और गौसेवा की एंट्री हो गई. अब राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जरिए भारत भर में बकरीद से लेकर पूरे एक हफ्ते तक होंगी काऊ मिल्क पार्टियां. राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार ने इसे ईद उल अजहा को गाय की इबादत का दिन बताया है.

gauseva on Idujjuha
गाय को खिलाए गुड़ चना मेवा खिलाने की अपील

बकरीद पर गाय का दूध पीओ, गौ सेवा करो: राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने भोपाल में हुए चार दिन के अभ्यास वर्ग के बाद जो कार्यक्रम तैयार किया, उसमें पहला त्यौहार ईदुज्जुहा ही था. इस कार्यक्रम में संघ के बड़े नेता और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार ने कहा था कि इस बकरीद का स्वरुप बदला जाएगा. अब ईद उल अजहा पर गाय की कुर्बानी पर पूरी तरह से रोक होगी. इस्लाम में भी गाय की कुर्बानी हराम है. इन्द्रेश कुमार ने कहा था कि मुस्लिम भाईयों को चाहिए कि इस दिन वे गाय की सेवा करें संभव हो सके तो गाय का दान करें. गाय को गुड़ चना खिलाएं.

देश भर में पूरे हफ्ते होंगी काऊ मिल्क पार्टी: राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के गौ सेवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक फैज खान बताते हैं कि पूरे देश में ईद उल अजहा से पूरे एक हफ्ते के बीच में काऊ मिल्क पार्टी के आयोजन होंगे. इस दौरान मोहल्लों में इकट्ठा होकर गाय को गुड़ चारा खिलाया जाएगा. जैसा पैगम्बर हजरत ने कहा है कि गाय का दूध शिफा है गाय का घी दवा है गाय का मांस बीमारी. इस सबको ध्यान में रखते हुए भोपाल में अभ्यास वर्ग में ये निर्णय लिया गया कि गाय को चारा खिलाया जाएगा और काऊ मिल्क पार्टी की जाएगी.

gauseva on Idujjuha
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच का अभियान

Also Read

वक्फ बोर्ड की राय अलग: मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने ईद को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है लेकिन जब ETV Bharat ने वक्फ बोर्ड के चैयरमैन सनव्वर पटेल से इस दिन गौ सैवा को लेकर सवाल किया तो उनका कहना था कि ये राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के ऐसे किसी आयोजन को लेकर उन्हें जानकारी नहीं है. वक्फ बोर्ड के चैयरमेन सनव्वर पटेल ने कहा कि ETV Bharat के जरिए ही उन्हे ये जानकारी मिली है.

ईद गाय की इबादत का दिन है: राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार ने ETV Bharat से बातचीत में कहा कि ईद उल अजहा जिसे बकरीद भी कहते हैं गाय की इबादत का उसे धन्यवाद देने का दिन है. उन्होने कहा कि अरबी में गाय को बकर कहते हैं. इसीलिए इस दिन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच देश भर में गायो की कुर्बानी रोकने का प्रचार करेगा इसी तरह ये प्रचार करेगा कि मुस्लिम भाई भी गाय की सेवा करें रक्षा करें. गाय से प्यार करें. गाय की कुर्बानी के बजाए गाय का दान करें.. उन्होने कहा कि ये कोशिश शुरु की है हम होंगे कामयाब एक दिन.

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच का अभियान

भोपाल। ईदुज्जुहा पर मुसलमान करें गौ सेवा और गाय को खिलाएं गुड़ चना मेवा. राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने पूरे देश में इस बार इसी तरह से ईद मनाए जाने की अपील की है. दिल्ली समेत कई राज्यों में काऊ मिल्क पार्टी का जलसा भी रखा गया है जिसमें गाय का दूध पिया और पिलाया जाएगा. फिर गाय को गुड़ चारा खिलाकर गौ सेवा का संकल्प लिया जाएगा. पिछले दिनों मध्यप्रदेश में हुए अभ्यास वर्ग में ये तय किया गया था कि इस बार ईदुज्जुहा पर देश भर में मुसलमान भाई बकरीद के दिन गौ सेवा करेंगे. उसी के बाद पूरे देश में बकरीद और उसके बाद पूरे एक हफ्ते तक मुसलमानों के बीच चलने वाले जलसे में गाय और गौसेवा की एंट्री हो गई. अब राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जरिए भारत भर में बकरीद से लेकर पूरे एक हफ्ते तक होंगी काऊ मिल्क पार्टियां. राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार ने इसे ईद उल अजहा को गाय की इबादत का दिन बताया है.

gauseva on Idujjuha
गाय को खिलाए गुड़ चना मेवा खिलाने की अपील

बकरीद पर गाय का दूध पीओ, गौ सेवा करो: राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने भोपाल में हुए चार दिन के अभ्यास वर्ग के बाद जो कार्यक्रम तैयार किया, उसमें पहला त्यौहार ईदुज्जुहा ही था. इस कार्यक्रम में संघ के बड़े नेता और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार ने कहा था कि इस बकरीद का स्वरुप बदला जाएगा. अब ईद उल अजहा पर गाय की कुर्बानी पर पूरी तरह से रोक होगी. इस्लाम में भी गाय की कुर्बानी हराम है. इन्द्रेश कुमार ने कहा था कि मुस्लिम भाईयों को चाहिए कि इस दिन वे गाय की सेवा करें संभव हो सके तो गाय का दान करें. गाय को गुड़ चना खिलाएं.

देश भर में पूरे हफ्ते होंगी काऊ मिल्क पार्टी: राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के गौ सेवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक फैज खान बताते हैं कि पूरे देश में ईद उल अजहा से पूरे एक हफ्ते के बीच में काऊ मिल्क पार्टी के आयोजन होंगे. इस दौरान मोहल्लों में इकट्ठा होकर गाय को गुड़ चारा खिलाया जाएगा. जैसा पैगम्बर हजरत ने कहा है कि गाय का दूध शिफा है गाय का घी दवा है गाय का मांस बीमारी. इस सबको ध्यान में रखते हुए भोपाल में अभ्यास वर्ग में ये निर्णय लिया गया कि गाय को चारा खिलाया जाएगा और काऊ मिल्क पार्टी की जाएगी.

gauseva on Idujjuha
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच का अभियान

Also Read

वक्फ बोर्ड की राय अलग: मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने ईद को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है लेकिन जब ETV Bharat ने वक्फ बोर्ड के चैयरमैन सनव्वर पटेल से इस दिन गौ सैवा को लेकर सवाल किया तो उनका कहना था कि ये राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के ऐसे किसी आयोजन को लेकर उन्हें जानकारी नहीं है. वक्फ बोर्ड के चैयरमेन सनव्वर पटेल ने कहा कि ETV Bharat के जरिए ही उन्हे ये जानकारी मिली है.

ईद गाय की इबादत का दिन है: राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार ने ETV Bharat से बातचीत में कहा कि ईद उल अजहा जिसे बकरीद भी कहते हैं गाय की इबादत का उसे धन्यवाद देने का दिन है. उन्होने कहा कि अरबी में गाय को बकर कहते हैं. इसीलिए इस दिन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच देश भर में गायो की कुर्बानी रोकने का प्रचार करेगा इसी तरह ये प्रचार करेगा कि मुस्लिम भाई भी गाय की सेवा करें रक्षा करें. गाय से प्यार करें. गाय की कुर्बानी के बजाए गाय का दान करें.. उन्होने कहा कि ये कोशिश शुरु की है हम होंगे कामयाब एक दिन.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.