भोपाल। आदिवासी समाज को भगवान राम की याद दिलवाने के लिए संस्कृति विभाग आदिवासी क्षेत्रों में राम लीला का आयोजन करने जा रही है. भगवान राम से जोड़ने के लिए आदिवासी क्षेत्रों में राम लीला का आयोजन किया जाएगा. आदिवासी क्षेत्रों में होने वाली रामलीला को लेकर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि तथाकथित देशद्रोही लोग आदिवासी सामज के बीच में दुषप्रचार कर रहे हैं. राम लीला इस देश में हमेशा होती आई है.
आदिवासी क्षेत्रों में आयोजित करने जा रहा रामलीला
अब संस्कृति विभाग ने रामलीला अभियान के लिए जनजाति समाज के बच्चों को चुना है. पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का कहना है की जनजाति सामज अनादि काल से भगवान राम के साथ जुड़ा है. जनजाति समाज अनादि काल से हिन्दू हैं, वहीं सोशल मीडिया पर मंदिर में पानी पीने के चलते एक विशेष धर्म के व्यक्ति को मारने वाले वीडियो पर संस्कृति मंत्री ने कहा कि कूट रचित षड्यंत्र हो सकते हैं. भारतीय संस्कृति इतनी संवेदनशील है, पूरी संस्कृति को सुरक्षा भारत की जमीन पर मिली है.
जनजातीय संग्रहालय में शबरी प्रसंग, बालि वध और लंका दहन प्रसंगों का हुआ मंचन
वहीं उत्तर प्रदेश के वृंदावन में मध्यप्रदेश की प्रॉपर्टी भू माफियाओं द्वारा हड़पने के मामले पर उषा ठाकुर ने कहा की कोई भी भूमाफिया उस प्रॉपर्टी को नहीं हड़प सकता. पूरा विभाग दमदारी के साथ केस लड़ रहा है. जल्द ही खासी ट्रस्ट को सरकार मुक्त करायेगी.