भोपाल। कांग्रेस विधायक गोवर्धन सिंह के साध्वी पर दिए गए बयान के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है. राकेश सिंह का कहना है कि कांग्रेस विधायक को अपनी मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए. साथ ही मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक खुलेआम इस तरह की टिप्पणी दे रहे हैं और कमलनाथ चुप्पी साधे हुए है. इससे साबित होता है कि कांग्रेस किस दिशा में जा रही है.
राकेश सिंह ने साध्वी के ट्वीट को लेकर का कहा है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन एक महिला और साध्वी पर इस तरह की घटिया टिप्पणी करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी. राकेश सिंह का कहना है कि इस मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ को संज्ञान लेना चाहिए. एक स्त्री और वो भी साध्वी पर इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी करना उचित नहीं है.
बता दें कि भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. जिसके बाद राजगढ़ के ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी ने साध्वी को जिंदा जलाने की धमकी दी थी. जिसपर साध्वी ने कांग्रेस विधायक का चैलेंज स्वीकार करते हुए कहा की 8 दिसंबर शाम 4 बजे ब्यावरा आ रही हूं मुझे जला लीजिए.