भोपाल| राजभवन में एमपी के प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टरों और प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रशिक्षु अधिकारियों को समाज में विकास और बदलाव का प्रेरक बनने की सीख दी.
यह अधिकारी प्रशासन अकादमी में 103वें फाउंडेशन कोर्स का 42 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें समाज के कमजोर, गरीब और अशिक्षित वर्ग के उत्थान, महिलाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा स्वास्थ्य और आर्थिक विकास के कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए. अधिकारी का कार्य और व्यवहार ही आम आदमी के लिए प्रेरणा का स्रोत होता है.
अकादमी के उपसंचालक अभय बेडेकर ने बताया कि 25 डिप्टी कलेक्टर और 28 डीएसपी इस समय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. उन्हें राज्य की विशिष्टताओं, नियमों, नई तकनीकों की जानकारी दी जा रही है.