ETV Bharat / state

भारत भवन में राज्य शिखर सम्मान, साहित्यकारों-कलाकारों को किया गया सम्मानित

author img

By

Published : Nov 19, 2019, 8:09 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 9:43 AM IST

मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग ने प्रदेश के साहित्यकारों और कलाकारों की सृजनात्मकता को सम्मानित करने के लिए राज्य शिखर सम्मान वर्ष 2016, 17 और 2018 का आयोजन भोपाल के भारत भवन में किया.

भोपाल में किया गया राज्य शिखर सम्मान का आयोजन

भोपाल। भारत भवन में राज्य शिखर सम्मान वर्ष 2016, 2017 और 2018 का आयोजन किया गया. जिसमें हिंदी शायरी, उर्दू साहित्य, संस्कृति, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय संगीत, रूपांकर कलाएं नाटक, आदिवासी और लोक कलाएं दुर्लभ वाद्य वादन के लिए कलाकारों और साहित्यकारों को पुरस्कार प्रदान किया गया. संस्कृति मंत्री डॉक्टर विजयालक्ष्मी साधौ ने वर्ष 2016, 17 एवं 18 के हिंदी साहित्य के लिए प्रकाश नरेंद्र जैन, शशांक को, उर्दू साहित्य के लिए मुजफ्फर हनफी, डॉक्टर राहत इंदौरी, प्रोफेसर सादिक अली को पुरस्कृत किया.

भोपाल में किया गया राज्य शिखर सम्मान का आयोजन

वहीं संस्कृत साहित्य के लिए डॉक्टर राधावल्लभ त्रिपाठी, प्रोफेसर भागीरथ प्रसाद त्रिपाठी, कृष्ण कांत चतुर्वेदी को, शास्त्रीय नृत्य के लिए विभा दाधीच, डॉक्टर सुचित्रा हरमलकर, डॉक्टर लता मुंशी को और शास्त्रीय संगीत के लिए पंडित सिद्ध राम स्वामी कोरवार, पंडित किरण देशपांडे, पंडित विजय घाटे को पुरस्कृत किया. रूपांकर कलाएं के लिए आरसी भावसार, निर्मला शर्मा, सीमा घुरैया को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

नाटक के लिए पापिया दासगुप्ता, लोकेंद्र त्रिवेदी, कन्हैयालाल कैथवास और आदिवासी एवं लोक कलाओं के लिए लालता राम मरावी, लक्ष्मी त्रिपाठी, लाडो बाई को सम्मानित किया गया. वहीं दुर्लभ वादन के लिए मेहर वाद्य वृंद सुबीर मित्र, संजय पंत आगले को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर प्रमुख संस्कृति सचिव पंकज राग भी मौजूद रहे.

भोपाल। भारत भवन में राज्य शिखर सम्मान वर्ष 2016, 2017 और 2018 का आयोजन किया गया. जिसमें हिंदी शायरी, उर्दू साहित्य, संस्कृति, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय संगीत, रूपांकर कलाएं नाटक, आदिवासी और लोक कलाएं दुर्लभ वाद्य वादन के लिए कलाकारों और साहित्यकारों को पुरस्कार प्रदान किया गया. संस्कृति मंत्री डॉक्टर विजयालक्ष्मी साधौ ने वर्ष 2016, 17 एवं 18 के हिंदी साहित्य के लिए प्रकाश नरेंद्र जैन, शशांक को, उर्दू साहित्य के लिए मुजफ्फर हनफी, डॉक्टर राहत इंदौरी, प्रोफेसर सादिक अली को पुरस्कृत किया.

भोपाल में किया गया राज्य शिखर सम्मान का आयोजन

वहीं संस्कृत साहित्य के लिए डॉक्टर राधावल्लभ त्रिपाठी, प्रोफेसर भागीरथ प्रसाद त्रिपाठी, कृष्ण कांत चतुर्वेदी को, शास्त्रीय नृत्य के लिए विभा दाधीच, डॉक्टर सुचित्रा हरमलकर, डॉक्टर लता मुंशी को और शास्त्रीय संगीत के लिए पंडित सिद्ध राम स्वामी कोरवार, पंडित किरण देशपांडे, पंडित विजय घाटे को पुरस्कृत किया. रूपांकर कलाएं के लिए आरसी भावसार, निर्मला शर्मा, सीमा घुरैया को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

नाटक के लिए पापिया दासगुप्ता, लोकेंद्र त्रिवेदी, कन्हैयालाल कैथवास और आदिवासी एवं लोक कलाओं के लिए लालता राम मरावी, लक्ष्मी त्रिपाठी, लाडो बाई को सम्मानित किया गया. वहीं दुर्लभ वादन के लिए मेहर वाद्य वृंद सुबीर मित्र, संजय पंत आगले को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर प्रमुख संस्कृति सचिव पंकज राग भी मौजूद रहे.

Intro:मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा मध्यप्रदेश के साहित्यकारों एवं कलाकारों की सृजनात्मकता को सम्मानित करने के लिए राज्य शिखर सम्मान 2016 17 एवं 18 आज भारत भवन भोपाल में संपन्न हुआ


Body:राज्य शिखर सम्मान वर्ष 2016 2017 एवं 2018 हिंदी शायरी उर्दू साहित्य संस्कृति साहित्य शास्त्रीय नृत्य शास्त्रीय संगीत रूपांकर कलाएं नाटक आदिवासी एवं लोक कलाएं दुर्लभ वाद्य वादन के लिए प्रदान किया जाता है इस समारोह में वर्ष 2016 17 एवं 18 के हिंदी साहित्य के लिए स्वयं प्रकाश नरेंद्र जैन श्री शशांक उर्दू साहित्य के लिए मुजफ्फर हनफी डॉक्टर राहत इंदौरी प्रोफेसर सादिक अली संस्कृत साहित्य के लिए डॉक्टर राधावल्लभ त्रिपाठी प्रोफ़ेसर भागीरथ प्रसाद त्रिपाठी श्री कृष्ण कांत चतुर्वेदी शास्त्रीय नृत्य के लिए श्रीमती विभा दाधीच डॉक्टर सुचित्रा हरमलकर डॉक्टर लता मुंशी शास्त्रीय संगीत के लिए पंडित सिद्ध राम स्वामी कोरवार पंडित किरण देशपांडे पंडित विजय घाटे रूपांकर कलाएं के लिए श्री आरसी भावसार श्रीमती निर्मला शर्मा सुश्री सीमा घुरैया नाटक के लिए श्रीमती पापिया दासगुप्ता श्री लोकेंद्र त्रिवेदी श्री कन्हैयालाल कैथवास आदिवासी एवं लोक कलाओं के लिए श्री लालता राम मरावी श्रीमती लक्ष्मी त्रिपाठी श्रीमती लाडो बाई दुर्लभ वाद वादन के लिए मेहर वाद्य वृंद श्री सुबीर मित्र श्री संजय पंत आगले को संस्कृति मंत्री डॉ विजयालक्ष्मी साधु ने सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया इस मौके पर प्रमुख संस्कृति सचिव पंकज राग भी उपस्थित थे


Conclusion:राज्य शिखर सम्मान में ₹ लाख की आयकर मुक्त राशि एवं सम्मान पर टिका प्रदान की जाती है
Last Updated : Nov 19, 2019, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.