शारजाह। राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को हुए मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 16 रन से हराया. ये मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 216 रन बनाए. जीत के लिए 217 रन चाहिए थे. लेकिन इसके जवाब में सीएसके 6 विकेट पर 200 रन ही बना पाई.
-
A happy skipper says "This win is for you". 🗣️💗#HallaBol | #RoyalsFamily | #RRvCSK | @stevesmith49 pic.twitter.com/bb9MyjylvK
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A happy skipper says "This win is for you". 🗣️💗#HallaBol | #RoyalsFamily | #RRvCSK | @stevesmith49 pic.twitter.com/bb9MyjylvK
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 22, 2020A happy skipper says "This win is for you". 🗣️💗#HallaBol | #RoyalsFamily | #RRvCSK | @stevesmith49 pic.twitter.com/bb9MyjylvK
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 22, 2020
संजू-स्मिथ की विस्फोटक पारी
संजू सैमसन को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. संजू ने 74 रनों की शानदार पारी खेली और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 69 रन बनाए.राजस्थान रॉयल्स की तरफ से राहुल तेवतिया ने 37 रन देकर 3 विकेट झटके.वहीं जोफ्रा आर्चर ने 26 रन, श्रेयस गोपाल ने 38, टॉम कुरैन ने 55 रन देकर 1-1 विकेट लिए.
चेन्नई सुपरकिंग्स स्कोर कार्ड
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से डुप्लेसी ने शानदार 72 रनों की पारी खेली. वहीं, शेन वॉटसन 33, मुरली विजय 21, सैम कुरैन 17, केदार जाधव 22 और महेंद्र सिंह धोनी 29 रनों की पारी खेल सके.
चेन्नई के लिए सैम कुरैन ने 33 रन देकर तीन विकेट लिए. दीपक चाहर ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया. एनगिडी ने 56 रन देकर 1 विकेट और पीयूष चावला ने 55 रन देकर एक 1 विकेट झटका.