भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर गर्मी के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला है, जिसके चलते अधिकांश क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई है. कुछ क्षेत्रों में तो हल्की ओलावृष्टि भी हुई है, जो आने वाले 2 से 3 दिनों तक जारी रहेगा.
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडेय ने कहा कि महाराष्ट्र और उत्तर भारत में बने हुए दो वेदर सिस्टम को बना हैं, जिसके चलते मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. इसको लेकर पहले ही अनुमान जारी किया गया था, जिसमें बादल के साथ बारिश की संभावना जाहिर की गई है. राजधानी की बात करें, तो सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है.
बारिश के साथ गिरे ओले, सरसों और गेंहू की फसलों को हुआ नुकसान
बादल के साथ रिमझिम बारिश
राजधानी सहित होशंगाबाद, रीवा, सागर के अलावा जबलपुर संभाग में बादल छाए हुए हैं. मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडेय के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम में परिवर्तन हो रहा है. इसके कारण पूर्वी मध्य प्रदेश में चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है. इसके चलते कई जगह रिमझिम बारिश हो रही है. हालांकि, कल दोपहर या दोपहर के बाद स्थिति में सुधार की संभावना रहेगी.