ETV Bharat / state

मानसून के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार, 4 दिन बाद बन रहे अच्छी बारिश के आसार

पूरी तरह से मानसून सक्रिय नहीं होने के चलते लोगों को 4 दिन और अच्छी बारिश का इंतजार करना होगा. हालांकि इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ने का सिलसिला जारी रहा.

rainfall activity expected next four days
बारिश के लिए 4 दिन और इंतजार
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 10:36 AM IST

भोपाल। प्रदेश में अभी तक पूरी तरह से मानसून सक्रिय नहीं हो पाया है. हालांकि कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी है. राजधानी में भी रात के समय रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला चल रहा है, लेकिन मानसून पूरी तरह से सक्रिय नहीं हो पाया है. लोगों को कुछ दिन और मानसून का इंतजार करना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि 4 दिनों के बाद ही अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं.

मौसम विभाग के अनुसार 24 जून यानि बुधवार को ही पूरे प्रदेश में मानसून पहुंचने की घोषणा कर दी गई थी, लेकिन अच्छी बारिश के लिए अभी भी शहर के लोगों को इंतजार करना होगा. हालांकि इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ती रहेंगी. वहीं राजधानी में बुधवार को भी बूंदाबांदी हुई है, जो गुरुवार सुबह तक शहर में जारी रही. शहर में बुधवार तक 355.7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से 277.6 मिलीमीटर अधिक दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री दर्ज किया गया है. यह सामान्य से 4 डिग्री कम रहा है. न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है, जो सामान्य से 1 डिग्री कम है. वहीं दक्षिण पश्चिम मानसून ने बुधवार को पूरे प्रदेश में उपस्थिति दर्ज कराई है.

मौसम विभाग के अनुसार मानसून पूरे प्रदेश में आ चुका है, लेकिन 4 दिनों बाद ही अच्छी बारिश होने के आसार बन रहे हैं. वर्तमान में ओडिशा पर बना ऊपरी हवा का चक्रवात आगे बढ़कर उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश पर आ गया है, लेकिन वह कमजोर पड़ चुका है. दक्षिण गुजरात और राजस्थान पर बने चक्रवात से भी मानसून को तुलनात्मक उर्जा नहीं मिल रही है.

इस वजह से अभी अच्छी बारिश होने की संभावना कम है. वहीं पश्चिम बंगाल में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बनने के संकेत मिल रहे हैं. इसके आगे बढ़ने पर 29 जून 2020 से राजधानी सहित प्रदेश भर में झमाझम बारिश होने की संभावना बन गई है. हालांकि वातावरण में अभी काफी नमी मौजूद है, जिसके चलते दोपहर में धूप निकलने से तापमान में कुछ बढ़ोतरी भी हो रही है, तो वहीं कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का सिलसिला भी जारी है.

भोपाल। प्रदेश में अभी तक पूरी तरह से मानसून सक्रिय नहीं हो पाया है. हालांकि कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी है. राजधानी में भी रात के समय रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला चल रहा है, लेकिन मानसून पूरी तरह से सक्रिय नहीं हो पाया है. लोगों को कुछ दिन और मानसून का इंतजार करना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि 4 दिनों के बाद ही अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं.

मौसम विभाग के अनुसार 24 जून यानि बुधवार को ही पूरे प्रदेश में मानसून पहुंचने की घोषणा कर दी गई थी, लेकिन अच्छी बारिश के लिए अभी भी शहर के लोगों को इंतजार करना होगा. हालांकि इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ती रहेंगी. वहीं राजधानी में बुधवार को भी बूंदाबांदी हुई है, जो गुरुवार सुबह तक शहर में जारी रही. शहर में बुधवार तक 355.7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से 277.6 मिलीमीटर अधिक दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री दर्ज किया गया है. यह सामान्य से 4 डिग्री कम रहा है. न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है, जो सामान्य से 1 डिग्री कम है. वहीं दक्षिण पश्चिम मानसून ने बुधवार को पूरे प्रदेश में उपस्थिति दर्ज कराई है.

मौसम विभाग के अनुसार मानसून पूरे प्रदेश में आ चुका है, लेकिन 4 दिनों बाद ही अच्छी बारिश होने के आसार बन रहे हैं. वर्तमान में ओडिशा पर बना ऊपरी हवा का चक्रवात आगे बढ़कर उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश पर आ गया है, लेकिन वह कमजोर पड़ चुका है. दक्षिण गुजरात और राजस्थान पर बने चक्रवात से भी मानसून को तुलनात्मक उर्जा नहीं मिल रही है.

इस वजह से अभी अच्छी बारिश होने की संभावना कम है. वहीं पश्चिम बंगाल में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बनने के संकेत मिल रहे हैं. इसके आगे बढ़ने पर 29 जून 2020 से राजधानी सहित प्रदेश भर में झमाझम बारिश होने की संभावना बन गई है. हालांकि वातावरण में अभी काफी नमी मौजूद है, जिसके चलते दोपहर में धूप निकलने से तापमान में कुछ बढ़ोतरी भी हो रही है, तो वहीं कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का सिलसिला भी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.