भोपाल। कड़ाके की ठंड की बीच मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों भोपाल, राजगढ़, सीहोर, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर में सुबह से रुक-रुककर बारिश (raining in mp) हो रही है. नई साल से पहले हो रही इस बारिश से 31 दिसंबर और एक जनवरी को अच्छी ठंड रहेगी. बारिश होने से तापमान भी काफी नीचे आ गया है.
जानें क्या है बारिश होने का कारण ? (reason behind rain in mp)
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तर में हो रही बर्फबारी के कारण प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओले गिरे हैं. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ चक्रवातीय घेरे के रूप में सक्रिय हैं. वहीं एक ट्रफ लाइन पश्चिमी मध्यप्रदेश (today mp temperature) से गुजर रही है, जिसके चलते काफी नमी आ गई है. यह नमी बारिश के रूप में परिवर्तित होकर बरस रही है.
2022 में बदल जाएगा सागर शहर का नक्शा, देखें 2021 में क्या-क्या काम हुआ
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बुधवार को भी बारिश के साथ कहीं कहीं ओले गिर सकते हैं. वहीं ग्वालियर-चंबल संभाग और नीमच, मंदसौर, आगर, शाजापुर, राजगढ़, विदिशा में भी हल्की बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. इस साल अन्य वर्षों के मुकाबले अधिक ठंड पड़ रही है. ऐसे में बारिश जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है. बारिश के चलते नए साल पर ज्यादा ठंड रहने के आसार नजर आ रहे हैं.
जबलपुर में भी हुई बारिश
जबलपुर में भी आज सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं. उसके बाद फिर जमकर बारिश हुई. दिन की समय रात जैसा माहौल हो गया. बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले समय में भी बारिश के हालात कुछ दिनों के लिए बने रहेंगे. जबलपुर में अचानक से ही तेज हवाओं के साथ बादल काले हो गए. उसके बाद फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. आप भी देखें आज जबलपुर में किस तरह के हालात बने हुए हैं.