भोपाल। प्रदेशभर में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हुई, वहीं आज कई जिलों के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटों में होशंगाबाद, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, चंबल, सागर संभागों में बारिश भी दर्ज की गई है.
मौसम विशेषज्ञ ममता यादव ने बताया कि रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. राजधानी भोपाल में देर रात हल्की बारिश हो सकती है. वहीं आने वाले दिनों में उत्तरी मध्यप्रदेश में कोहरे की स्थिति और 9 जनवरी के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है.
बुधवार के तापमान की बात करें तो भोपाल में अधिकतम तापमान 25.5℃ और न्यूनतम तापमान 15.4℃ रहा. इंदौर में अधिकतम 25℃, न्यूनतम 15℃, जबलपुर में अधिकतम 23.3℃, न्यूनतम 14.6℃ और ग्वालियर में 19.5℃, न्यूनतम 13.1℃ तापमान रहा.