ETV Bharat / state

तूफान से घंटों थमे रहे ट्रेनों के पहिए, पेड़ गिरने से रेलवै ट्रैक हुआ ब्लॉक

तेज आंधी और बारिश की वजह से ओएचई तार क्षतिग्रस्त हो गई. इसके गिरने से इटारसी-गुर्रा और बागरातवा स्टेशन के बीच (over head electrical line) घंटों ट्रेन के पहिए रुके रहे, वहीं कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट भी किया गया.

Rail traffic affected by storm
तूफान से घंटों थमे रेल के पहिए
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 2:08 PM IST

भोपाल। तूफान और बारिश की वजह से भोपाल- जबलपुर रूट करीब 6 घंटे तक प्रभावित रहा. तेज आंधी की वजह से पेड़ गिरे और इससे ओएचई तार क्षतिग्रस्त हो गई. गुरुवार देर शाम इटारसी-गुर्रा और बागरातवा स्टेशन के बीच ऐसा हुआ. जिसके बाद जबलपुर से भोपाल आने वाली ट्रेन को पिपरिया के नजदीक रोका गया. जबलपुर जाने वाली ट्रेन को डाइवर्ट कर बीना होते हुए जबलपुर पहुंचाया गया.

रेलवे ट्रैक पर गिरे पेड़

जानकारी के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के जबलपुर मंडल में गुर्रा-बागरातवा स्टेशन के बीच आंधी चलने से कई पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गए. इससे रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. अप-डाउन दोनों ही ट्रैक पर रेल यातायात बंद हो गया. इसमें ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, हावड़ा, काशी, राप्ती सागर एक्सप्रेस सहित एक दर्जन ट्रेनों के पहिए थम गए. इन ट्रेनों को गुर्रा, बागरातवा, सोनतलाई, सोहागपुर, इटारसी सहित अन्य स्टेशनों पर खड़ा कर इंतजार करना पड़ा. इटारसी और पिपरिया रेलवे स्टेशन से टावर वैन सुधार कार्य के लिए भेजी गई. वहीं गुर्रा और बागरातवा के बीच ओएचई तार पर कई पेड़ गिरने के साथ खंभे तिरछे होने की सूचना थी.

बड़ी मशक्कत के बाद रात 2 बजे ट्रैक हुआ क्लियर

तेज हवा-आंधी के साथ हुई बारिश के कारण पेड़, पेड़ों की डालियां रेलवे ट्रैक पर आ गिरी थी. जिससे ओवर हेड इलेक्ट्रिकल लाइन (over head electrical line) भी क्षतिग्रस्त हुआ था. जिसके कारण शाम तकरीबन 7.30 बजे से ही रेलवे ट्रैक बंद कर दिया गया था. तीन घंटे से इटारसी-पिपरिया रेलवे स्टेशन के बीच रेल यातायात बाधित रहा. सूचना पर रेलवे की टावर वैन टीम सुधार कार्य के लिए पहुंची और रात करीब दो बजे ट्रैक क्लियर हो पाया.

3 ट्रैनो का किया रूट डायवर्ट

ट्रैक क्लियर नहीं होने के दौरान रात 2 बजे तक ट्रेनें अलग अलग स्टेशन पर खड़ी रही. जिसमें भोपाल आने वाली 02292 ओवरनाइट एक्सप्रेस (02292 Overnight Express) 3 घंटे, 02174 श्रीधाम एक्सप्रेस (02174 Shridham Express) 6 घंटे देरी से भोपाल पहुंची. वहीं भोपाल से 3 ट्रैनों को भोपाल, बीना, कटनी होते हुए जबलपुर डाइवर्ट किया गया. साथ ही भोपाल से निकलने वाली जनशताब्दी, अमरकंटक एक्सप्रेस को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया.

भोपाल। तूफान और बारिश की वजह से भोपाल- जबलपुर रूट करीब 6 घंटे तक प्रभावित रहा. तेज आंधी की वजह से पेड़ गिरे और इससे ओएचई तार क्षतिग्रस्त हो गई. गुरुवार देर शाम इटारसी-गुर्रा और बागरातवा स्टेशन के बीच ऐसा हुआ. जिसके बाद जबलपुर से भोपाल आने वाली ट्रेन को पिपरिया के नजदीक रोका गया. जबलपुर जाने वाली ट्रेन को डाइवर्ट कर बीना होते हुए जबलपुर पहुंचाया गया.

रेलवे ट्रैक पर गिरे पेड़

जानकारी के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के जबलपुर मंडल में गुर्रा-बागरातवा स्टेशन के बीच आंधी चलने से कई पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गए. इससे रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. अप-डाउन दोनों ही ट्रैक पर रेल यातायात बंद हो गया. इसमें ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, हावड़ा, काशी, राप्ती सागर एक्सप्रेस सहित एक दर्जन ट्रेनों के पहिए थम गए. इन ट्रेनों को गुर्रा, बागरातवा, सोनतलाई, सोहागपुर, इटारसी सहित अन्य स्टेशनों पर खड़ा कर इंतजार करना पड़ा. इटारसी और पिपरिया रेलवे स्टेशन से टावर वैन सुधार कार्य के लिए भेजी गई. वहीं गुर्रा और बागरातवा के बीच ओएचई तार पर कई पेड़ गिरने के साथ खंभे तिरछे होने की सूचना थी.

बड़ी मशक्कत के बाद रात 2 बजे ट्रैक हुआ क्लियर

तेज हवा-आंधी के साथ हुई बारिश के कारण पेड़, पेड़ों की डालियां रेलवे ट्रैक पर आ गिरी थी. जिससे ओवर हेड इलेक्ट्रिकल लाइन (over head electrical line) भी क्षतिग्रस्त हुआ था. जिसके कारण शाम तकरीबन 7.30 बजे से ही रेलवे ट्रैक बंद कर दिया गया था. तीन घंटे से इटारसी-पिपरिया रेलवे स्टेशन के बीच रेल यातायात बाधित रहा. सूचना पर रेलवे की टावर वैन टीम सुधार कार्य के लिए पहुंची और रात करीब दो बजे ट्रैक क्लियर हो पाया.

3 ट्रैनो का किया रूट डायवर्ट

ट्रैक क्लियर नहीं होने के दौरान रात 2 बजे तक ट्रेनें अलग अलग स्टेशन पर खड़ी रही. जिसमें भोपाल आने वाली 02292 ओवरनाइट एक्सप्रेस (02292 Overnight Express) 3 घंटे, 02174 श्रीधाम एक्सप्रेस (02174 Shridham Express) 6 घंटे देरी से भोपाल पहुंची. वहीं भोपाल से 3 ट्रैनों को भोपाल, बीना, कटनी होते हुए जबलपुर डाइवर्ट किया गया. साथ ही भोपाल से निकलने वाली जनशताब्दी, अमरकंटक एक्सप्रेस को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.