भोपाल। राजस्थान में जारी गुर्जर आंदोलन के चलते रेल यातायात बाधित हुआ है. जिसके चलते कई ट्रेनों को दूसरे मार्गों पर परिवर्तित किया जा रहा है. आंदोलन जब तक समाप्त नहीं होता है तब तक रेल मंडल के द्वारा कई ट्रेनों के रूट चेंज कर दिए गए है. इसको लेकर नई सूची भी जारी कर दी गई है. जिसमें भोपाल के संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन से होते हुए 4 ट्रेनें चलाई जाएगी. इसके अलावा कुछ स्पेशल ट्रेनों को भी फिलहाल निरस्त कर दिया गया है.
पश्चिम मध्य रेल, कोटा रेल मंडल के हिंडौन सिटी-बयाना रेल लाइन पर गुर्जर आंदोलन के चलते रेल यातायात बन्द कर दिया गया है. डुमरिया-फतेहसिंगपुरा रेल लाइन पर यातायात बाधित होने के कारण इस मार्ग पर चलने वाली गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है. जिनमें दिनांक 01.11.2020 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या- 02952 नई दिल्ली-मुम्बई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल, 02954 हजरत निजामुद्दीन-मुम्बई सेंट्रल एजी क्रांति राजधानी एक्सप्रेस, एवं 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल पश्चिम एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग मथुरा जंक्शन - आगरा कैंट - झांसी - बीना - संत हिरदाराम नगर से नागदा होकर चलाया जा रहा है.
इसी प्रकार बुधवार को पुणे से प्रारंभ होकर हजरत निजामुद्दीन को जाने वाली गाड़ी संख्या 02493 पुणे-हजरत निजामुद्दी स्पेशल ट्रेन को नागदा-संत हिरदाराम नगर-आगरा कैंट से मथुरा होकर लाया जाएगा. इसके अलावा 01.11.2020 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या- 02951 मुम्बई सेंट्रल - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल, 02953 मुम्बई सेंट्रल - हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल एवं 02925 बांद्रा टर्मिनल- अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया- नागदा - संत हिरदाराम नगर - बीना - झांसी - मथुरा जंक्शन होकर चलाया जा रहा है. इसी प्रकार आज अमृतसर से प्रारंभ होकर मुम्बई सेंट्रल को जाने वाली गाड़ी संख्या 02904 अमृतसर - मुम्बई सेंट्रल गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस को वाया- मथुरा जंक्शन - झांसी - बीना - संत हिरदाराम नगर - नागदा होकर चलाया जा रहा है .